trendingNow12624084
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

300 करोड़ का मालिक है ये एक्शन हीरो, फिर भी कई बार टूटा दिल, कहा- पहले रिलेशनशिप से मिली सीख

Shahid Kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हर किसी को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में एक्टर ने पुलिसवाले का रोल निभाया है. इसी बीच उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है.  

shahid Kapoor
shahid Kapoor
Kajol Gupta |Updated: Jan 30, 2025, 06:12 PM IST
Share

Shahid Kapoor: बॉलीवुड सितारे हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में ई सितारे ऐसे है जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादातर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. इस फिल्म में एक्टर पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में एक्टर को दमदार रूप में देखा गया है. शाहिद का ये किरदार फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इन दिनों एक्टर इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है. 

'कई बार दिल टूटा'
इसी बीच एक्टर शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बताया है. उन्होंने बताया कि कई बार उनका दिल टूटा है और दिल टूटने से काफी कुछ सीख भी मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर शाहिद कपूर ने कहा कि कभी-कभी आप किसी से इतना ज्यादा प्यार करने लग जाते हैं कि वे आपको अस्वीकार कर देते हैं. जिसके बाद आप उसका पीछा करने लग जाते हैं और आप आत्म सम्मान खो देते हैं. इस बीच आपको ये भी एहसास नहीं होता है कि आप प्यार के चक्कर में अपना आत्मसम्मान खोते जा रहे है. इसका अहसास आपको बहुत बाद में जाकर होता है. जिसके बाद आप सोचते है कि आप क्या कर रहे थे. 

शाहिद ने आगे बताया कि दिल टूटने के बाद उन्हें पता चला था कि आखिर वह एक साथी में क्या गुण चाहते हैं. इसी बीच आप खुद तय करते है कि आप क्या बनना चाहते हैं और इतने वक्त में आपने कितने अवसर बर्बाद कर दिए है और उससे आपको कुछ अच्छा भी नहीं मिला है. शाहिद ने आगे बताया कि प्यार में किसी को दूसरे व्यक्ति से किसी चीज की जरूरत नहीं होनी चाहिए. प्यार पाने का यह एक सबसे स्वार्थी तरीका है. प्यार में मुझे ये महसूस कराने की जरूर है कि मैं आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हूं. हम सभी प्यार और ध्यान चाहते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}