South Top Actress: साई पल्लवी की गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सफल टॉप हसीनाओं में की जाती है. 9 मई 1992 को जन्मीं साई के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वह अभिनय की दुनिया में आने से पहले एक डॉक्टर थीं.'नेचुरल ब्यूटी' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन को न कर चुकी हैं. वहीं, अपने बेबाक अंदाज की वजह से विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.
फेयरनेस ऐड को कर चुकीं रिजेक्ट
जानकारी के अनुसार साई पल्लवी को साल 2019 में एक कंपनी ने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन के लिए ऑफर किया था. जिसके लिए उन्हें 2 से 3 करोड़ रुपए मिल रहे थे. हालांकि, साई ने विज्ञापन को यह कहकर ठुकरा दिया कि वह इस तरह की चीजों को प्रमोट नहीं करेंगी. एक इंटरव्यू में पल्लवी ने खुलासा किया था कि वह ज्यादा मेकअप करने के पक्ष में नहीं रहती हैं.
हुई थी खूब तारीफ
साई का मानना है कि वह भारतीय हैं और उन्हें जो रंग मिला है,वह सही है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैसले की जमकर प्रशंसा हुई थी और यूजर्स ने इसे उनका बेहतरीन फैसला बताया था. साई की एक्टिंग, खूबसूरती और सरल अंदाज की वजह से तारीफ होती है, तो बेबाक अंदाज की वजह से वह विवादों में भी रह चुकी हैं.
'कस्तुरी मान' से किया था डेब्यू
पल्लवी ने साल 2005 में आई फिल्म 'कस्तुरी मान' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'काली', 'मिडिल क्लास', 'मारी', 'लव स्टोरी', 'श्याम सिंह रॉय', 'गार्गी', 'अमरन', 'तंडेल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
अगर शाहरुख खान ने गौरी को दिया तो क्या करेंगी वो? करण के सवाल पर हसीना का चौंकाने वाला जवाब
साई पल्लवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो वह जल्द ही नितेश तिवारी के 'रामायण' में नजर आएंगी. फिल्म में वह माता सीता के किरदार में होंगी, वहीं रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे. 'रामायण' में 'केजीएफ' स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी की 'रामायण' का बजट करीबन 835 करोड़ है.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.