Alia Bhatt Second Pregnancy Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने दमदार अभिनय और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से लेकर 'आरआरआर' तक उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीता और तारीफें बटोरीं. फिटनेस और फैशन को साथ लेकर चलने वाली आलिया हाल ही में जिम के बाहर नजर आईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वे वर्कआउट के बाद जिम से बाहर निकलती नजर आईं.
उन्होंने ब्लू कलर का एथलीजर को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें स्लीवलेस टैंक टॉप और मैचिंग पैंट्स थीं. आलिया का ये लुक काफी कूल लग रहा था. उनका ये कैजुअल लुक फैंस को खूब पसंद आया. जैसे ही वो कार में बैठने लगीं, उन्होंने अपने सिग्नेचर स्माइल के साथ कार की खिड़की से झांककर पैप्स को वेव किया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया गया और फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफों की बौछार कर दी. किसी ने उन्हें Incredible कहा तो किसी ने Cutie कहा.
आलिया की प्रेग्नेंसी के लगे कयास
हालांकि, कुछ लोगों ने आलिया के दूसरी बार प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए. एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया, 'क्या वो सच में प्रेग्नेंट हैं?'. फिलहाल, इसको लेकर अब तक न तो आलिया और न ही उनकी टीनम और परिवार की ओर से कोई पुष्टि हुई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया को अपनी बेटी राहा के साथ एक स्टूडियो से निकलते हुए देखा गया था. उस वक्त उन्होंने ओवरसाइज व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी थी और कैमरों से बचने की कोशिश कर रही थीं.
कान्स लुक में लगे थे प्रेग्नेंसी के कयास
वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब आलिया की दूसरी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में जब वे 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं, तब भी उनके कुछ फोटोज में उनके हल्के बेबी बंप दिखने की बात कही गई थी, लेकिन इस बात को लेकर उन्होंने या उनकी टीम की और से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया था. इस दौरान आलिया GUCCI की साड़ी में नजर आई थीं और उनका ये लुक फैंस को खूब पसंद आया था, जिसकी उन्होंने दिल खोल कर तारीफ भी की थी.
शादी को हो चके हैं 3 साल
आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर से शादी की थी और उसी साल उनकी बेटी राहा कपूर का जन्म हुआ था. दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं. हालांकि वो उसे लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करते हैं. आलिया अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस करती दिखती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. उनके फैंस हर नए अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब आलिया जल्द ही 'अल्फा' फिल्म में नजर आने वाली हैं.
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म
ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म हैं. ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी, जिसमें महिलाओं को मुख्य किरदारों में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में आलिया के साथ शारवरी वांघ भी नजर आने वाली हैं. शिव रावल इसको डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन और दमदार कहानी के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी. खुद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 'अल्फा' 2025 की क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.