trendingNow12648862
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Kiara Advani ने मनीष मल्होत्रा ​​के साथ मनाया बेहतरीन संडे, जल्द ही साउथ इंडस्ट्री में मचाएंगी धमाल

Kiara Advani: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपना संडे काफी अच्छे से एंजॉय किया है और इसे एक परफेक्ट संडे बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई हैं.   

Kiara advani
Kiara advani
Kajol Gupta |Updated: Feb 16, 2025, 08:38 PM IST
Share

Kiara Advani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संडे की झलक दिखाई. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में डोसा, इडली और लेमन राइस सहित कई स्वादिष्ट व्यंजनों की एक तस्वीर पोस्ट की. उनकी पोस्ट का कैप्शन था, मनीष मल्होत्रा के साथ परफेक्ट संडे.

कियारा आडवाणी फिल्मों की शूटिंग में बिजी 
काम की बात करें तो कियारा आडवाणी फिलहाल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉक्सिक में व्यस्त हैं. प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने साझा किया कि कियारा आडवाणी वर्तमान में अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में टॉक्सिक की शूटिंग कर रही हैं, जो उनका पहला द्विभाषी प्रोजेक्ट है. यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन कियारा दोनों भाषाओं की बारीकियों को सही ढंग से समझने के लिए समर्पित हैं. कियारा का समर्पण वास्तव में सराहनीय है. वह सहजता से दो भाषाओं के बीच स्विच कर रही हैं, जिससे उनका ए-गेम सामने आ रहा है.

इससे पहले, कियारा आडवाणी ने फिल्म का बेंगलुरु शेड्यूल पूरा कर लिया था, जिसमें कथित तौर पर कुछ महत्वपूर्ण दृश्य शामिल किए गए थे जो कहानी के महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाते हैं. प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया था, गोवा में अहम शेड्यूल पूरा करने के बाद कियारा आडवाणी और यश अब टॉक्सिक की शूटिंग के लंबे और महत्वपूर्ण चरण की शुरुआत करने के लिए बेंगलुरु पहुंच गए हैं. इस शेड्यूल में फिल्म की गहन कहानी को दिखाया जाएगा और यश तथा कियारा दोनों ही इस अनूठी कहानी को जीवंत करने के लिए रोमांचित हैं.

एक शक्तिशाली ड्रग कार्टेल के इर्द-गिर्द घूमेगी कहानी 
इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता गीतू मोहनदास कर रहे हैं. कियारा आडवाणी और यश के साथ टॉक्सिक में लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डेरेल डिसिल्वा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. बीते समय की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म गोवा के एक शक्तिशाली ड्रग कार्टेल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धूप से सराबोर समुद्र तटों और जीवंत संस्कृति के दिखावे के पीछे अपना काम करता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

टॉक्सिक के अलावा, कियारा आडवाणी अयान मुखर्जी की वॉर 2 में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) देश के लिए एक नए खतरे से लड़ते हुए नजर आएंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}