trendingNow12867458
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या 2 साल 8 महीने बाद पति से अलग हो रहीं हंसिका मोटवानी? सोशल मीडिया साइलेंस लगातार खटक रहा

Hansika Motwani तलाक की खबरों के बीच एकदम शांत है. उनका ये साइलेंस इन खबरों को और भी बढ़ावा दे रहा है. कुछ दिन पहले दोनों के अलग रहने की खबरें आई थीं.

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया
Shipra Saxena|Updated: Aug 04, 2025, 08:23 PM IST
Share

Hansika Motwani Divorce Rumors: 'कहो ना प्यार है' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आईं कि दोनों अलग-अलग अपॉर्मेंट में शिफ्ट हो गए. वहीं, अब हंसिका सोशल मीडिया पर काफी वक्त से एक्टिव नहीं है. दिसके बाद से एक्ट्रेस की ये खामोशी इन अफवाहों को और भी जोर दे रही है.

18 जुलाई के बाद कोई भी नहीं पोस्ट 
हमेशा सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 18 जुलाई के बाद से कुछ भी पोस्ट नहीं किया है. यहां तक कि उन्होंने कोई भी इंस्टा स्टोरी भी शेयर नहीं की. जिसके बाद से इन खबरों को लेकर उनके फैंस और भी ज्यादा परेशान है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

अलग रह रहे दोनों

द हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों से खुलासा किया गया था कि ये कपल  बीते कुछ वक्त से अलग रह रहा है. सूत्रों के मुताबिक हंसिका अपनी मां के साथ रहने लगी हैं. जबकि सोहेल अपने माता- पिता के साथ रह रहे हैं. दिसंबर, 2022 में जब दोनों की शादी हुई, तो वे शुरुआत में सोहेल के परिवार के साथ रहने लगीं. लेकिन एक बड़ी फैमिली के साथ तालमेल बिठाना उनके लिए एक बड़ी समस्या बन गई थी. जिस वजह से वो इसी बिल्डिंग में दूसरी जगह शिफ्ट हो गए. ऐसे में खबरें आईं कि लगातार समस्याएं बनी हुई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

4 फिल्मों को निगलकर सबसे खूंखार बनी 2 घंटा 10 मिनट की ये फिल्म, बुलेट की रफ्तार से कर रही सारे रिकॉर्ड का खात्मा, दो तो थी ब्लॉकबस्टर

 

नहीं किया हंसिका ने रिएक्ट
इसी रिपोर्ट के मुताबिक जब हंसिका से इन खबरों पर रिएक्ट करने को कहा गया तो कोई जवाब नहीं मिला. सोहेल खटूरिया ने एक मैसेज के साथ चुप्पी तोड़ी जिसमें लिखा था- 'ये सच नहीं है.' हंसिका और बिजनेसमैन सोहेल खटूरिया की शादी 4 दिसंबर, 2022 को हुई थी. एक्ट्रेस ने कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें बताया था कि पेरिस में एफिल टॉवर के सामने उन्हें प्रपोज किया गया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो कई सारी फिल्में मे नजर आ चुकी हैं. जिसमें 'आपका सुरूर', 'बी हैप्पी बिंदास', 'अरनमई' और 'विलेन' जैसी कई फिल्में हैं.

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}