trendingNow12659467
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

7 मिनट में कृति खरबंदा का हुआ ऐसा हाल, वजह जान छूट जाएगी हंसी

Kriti Kharbanda ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया जो मिनटों में वायरल हो गया. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि सात मिनट की डबिंग को करने के लिए उनके गले में दर्द हो गया. इसकी वजह भी मजेदार है.  

कृति खरबंदा
कृति खरबंदा
Shipra Saxena|Updated: Feb 24, 2025, 11:17 PM IST
Share

Kriti Kharbanda: कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुलासा किया कि उनके गले में दर्द हो रहा है. हालांकि, इसके पीछे कृति ने मजेदार वजह बताई, जिसे जानकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. कृति (Kriti Kharbanda) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डबिंग स्टूडियो से बाहर आती नजर आ रही हैं.

सिर्फ 7 मिनट की वो डबिंग

'गेस्ट इन लंदन' फेम एक्ट्रेस कहती हैं, 'शुक्रिया, मैंने डबिंग पूरी कर ली है, दो पूरी लाइनें. अब मेरा गला दर्द कर रहा है.' इसके बाद वह हंस देती हैं. कृति खरबंदा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ सात मिनट की डबिंग के लिए करीब एक घंटे का सफर किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एक घंटे का सफर किया. इस ट्रैफिक में फंसने के बाद स्टूडियो तक पहुंची. 7 मिनट की डबिंग की. शहर के दूसरे छोर पर वापस जाने में एक घंटा लगा। अब फिर से डबिंग कर रही हूं!'

इस शो में बिजी हैं कृति 

कृति खरबंदा शो 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन में व्यस्त हैं. लोकप्रिय सीरीज की लेटेस्ट एपिसोड में वह अन्य सितारों के साथ नजर आएंगी. कृति के साथ शो में राणा दग्गुबाती, दग्गुबाती वेंकटेश, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. 'राणा नायडू' सीजन 2 कृति खरबंदा का ओटीटी डेब्यू भी है.

 

'मिलना चाहिए कोई शादी करने लायक...' 49 में कुंवारी हैं सुष्मिता सेन, कई ब्रेकअप के बाद बताया वेडिंग प्लान

ओटीटी में कर रहीं डेब्यू

अपने ओटीटी डेब्यू से उत्साहित कृति खरबंदा ने कहा, 'मैं 'राणा नायडू' सीजन 2 का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह भूमिका मेरे पहले किए गए किसी भी किरदार से अलग है और इसने मुझे एक गहरे और खास किरदार को तलाशने का मौका दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने का एक शानदार अवसर देता करता है और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक मेरे इस नए काम पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.' 'राणा नायडू' सीजन 2 के अलावा कृति खरबंदा के पास 'रिस्की रोमियो' भी है, फिल्म में वह सनी सिंह के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. अबीर सेनगुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म कॉमेडी के साथ पूरे मनोरंजन का वादा करती है. 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  ​

 

Read More
{}{}