trendingNow12727057
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Don 3 कियारा के बाद शरवरी नहीं, रणवीर सिंह की रोमा बन सकती हैं कृति सेनन!

Don 3 से जुड़ी बड़ी खबर है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी की जगह कई हसीनाओं का नाम सुनने में आ रहा था. लेकिन अब ऐसी खबर है कि इस फिल्म में लीड रोल में कृति सेनन नजर आ सकती हैं.

कृति सेनन और रणवीर सिंह
कृति सेनन और रणवीर सिंह
Shipra Saxena|Updated: Apr 22, 2025, 06:39 PM IST
Share

Don 3 Update: रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को लेकर बड़ा अपडेट है. पहले इस फिल्म में कियारा आडवाणी थीं.लेकिन एक्ट्रेस ने जैसे ही प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो फिर, उनकी जगह शरवरी के कास्ट करने की खबरें आने लगीं.लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में उस एक्ट्रेस की एंट्री हो रही है जो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है. 

कृति की 'डॉन 3' में एंट्री!

ये हसीना कोई और नहीं कृति सेनन हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में लीड रोल में कृति होंगी. खबर तो ये भी है कि एक्ट्रेस आन वाले कुछ दिनों में फिल्म को साइन कर देंगी. सूत्रों की मानें तो फरहान अख्तर की क्रिएटिव टीम और एक्सेल एंटरटेनमेंट एक एक्सपीरियंस एक्ट्रेस को मूवी के लिए कास्ट करना चाहती है. ऐसे में रोमा के रोल के लिए कृति एकदम परफेक्ट हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti Sanon (@kritisanon)

रणवीर के नाम पर 2023 में लगी थी मुहर

'डॉन 3' में रणवीर सिंह के नाम पर मुहर साल 2023 में लगी थी. इस फिल्म में रणवीर आइकॉनिक किरदार प्ले करेंगे. स्क्रीन पर इस किरदार को अमिताभ बच्चन के बाद  शाहरुख खान और अब रणवीर सिंह निभाएंगे. 'डॉन 3' के ऐलान से ही फरहान अख्तर ने 10 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी का ऐलान किया है.

 

भूतों को भगाने के बाद 'इच्छाधारी नाग' बनकर आ रहे कार्तिक आर्यन, 'नागजिला' में फैलाएंगे फन

 

लोकेशन हो गई है फाइनल

रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान की टीम ने फिल्म के लोकेशन की शूट को फाइनलाइज कर लिया है. साथ ही इंटरनेशनल स्टंट टीम से कोलैबरेशन भी कर लिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म का बड़ा हिस्सा यूरोप में शूट होगा. फिल्म की कहानी लॉक हो चुकी है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम अगले महीने से फ्लोर पर आ सकता है.  कहा जा रहा है कि फिल्म को फ्लोर पर लाने का प्लान टीम का इस साल अक्टूबर या नवंबर तक है.

Read More
{}{}