trendingNow12847245
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘किंग’ में हुई 34 साल के इस हैंडसम हंक की एंट्री, जैकी श्रॉफ-शाहरुख खान संग आएंगे नजर

Raghav Juyal in King Film: शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म में राघव जुयाल जैकी श्रॉफ के बेटे की भूमिका निभाने जा रहे हैं. इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर में जैकी श्रॉफ एक खतरनाक खलनायक के किरदार में नजर आएंगे.

राघव जुयाल
राघव जुयाल
Kajol Gupta |Updated: Jul 19, 2025, 11:43 PM IST
Share

Raghav Juyal: फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे और ‘स्लो मोशन किंग’ राघव जुयाल जल्द ही किंग में नजर आएंगे. शाहरुख खान की मोस्टअवेटेड फिल्म में वो जैकी श्रॉफ के बेटे की भूमिका निभाने जा रहे हैं. इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर में जैकी श्रॉफ एक खतरनाक खलनायक के किरदार में नजर आएंगे. यह जानकारी करीबी सूत्र ने साझा की है. सूत्र ने बताया कि राघव जुयाल फिल्म किंग में हैं और वह जैकी श्रॉफ के बेटे का किरदार निभाएंगे.

‘किंग’ में राघव जुयाल की एंट्री
उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की अधिकांश शूटिंग पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि फिल्म का मुख्य हिस्सा शूट हो चुका है. बचे हुए दृश्यों की शूटिंग अक्टूबर में होगी और कुछ हिस्से अगले साल फिल्माए जाएंगे. किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. हालांकि, दोनों पहले आर्यन खान के निर्देशन में एक विज्ञापन में साथ दिख चुके हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'किंग' में दिखेंगे कई सितारे 
फिल्म किंग में राघव जुयाल, शाहरुख खान, और जैकी श्रॉफ के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और अभय वर्मा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं. अभिषेक बच्चन भी इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में दिखेंगे, जिसकी पुष्टि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में की थी. राघव अपने शानदार डांस मूव्स और साल 2024 में आई फिल्म किल में दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि वह एक प्रोजेक्ट के काम में व्यस्त थे. राघव 2024 की एक्शन थ्रिलर युध्रा में भी नजर आए थे, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन, और शिल्पा शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई थी. (एजेंसी)

Read More
{}{}