trendingNow12701879
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Viral VIDEO: कूल रहने वाले कार्तिक आर्यन को आया गुस्सा, गिटार से मार-मारकर शख्स की कर दी बुरी हालत, फिर चलाई लात

Kartik Aaryan के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में एक्टर गुस्से में एक शख्स का मार-मारकर ऐसा बुरा हाल कर रहे हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एक्टर को क्या हो गया है.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
Shipra Saxena|Updated: Apr 01, 2025, 01:16 PM IST
Share

Kartik Aaryan Beats Man: हमेशा से ही कूल रहने वाले कार्तिक आर्यन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप शॉक्ड हो जाएंगे. इस वीडियो में कार्तिक आर्यन एक शख्स की मार-मारकर ऐसी हालत कर देते हैं कि वो गिर पड़ता है. इसके बाद भी कार्तिक (Kartik Aaryan) का गुस्सा शांत नहीं होता वो शख्स को फिर लातों से मारना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

क्या हो गया कार्तिक को?
इस वीडियो में आप देखेंगे कि कार्तिक आर्यन स्टेज पर खड़े होकर गिटार बजा रहे हैं और गाना गा रहे हैं.वीडियो में पीछे श्रीलीला खड़ी हैं. कार्तिक के वीडियो में बाल और दाढ़ी काफी बढ़ी हुई हैं. वो इतना सीरियस नजर आ रहे हैं कि इससे पहले आपने उनका ऐसा अवतार कभी नहीं देखा होगा.

Anurag Basu shooting with Kartik Aaryan in Gangtok !!
byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

अचानक लगे मारने

वहीं, इस वीडियो को आप गौर से देखिए. इसमें कार्तिक आते हैं और स्टेज पर खड़े दूसरे शख्स को गिटार से पीटना शुरू कर देते हैं. वो शख्स खुद को बचाने की कोशिश करता है. लेकिन कार्तिक उसकी एक नहीं सुनते हैं और मार-मारकर उसका बुरा हाल कर देते हैं. जब वो शख्स जमीन पर गिर जाता है तो भी कार्तिक नहीं रुकते. वो लातों से मारना शुरू कर देते हैं. कार्तिक के इस वीडियो को जिसने भी देखा वो शॉक्ड हो गया.

 

Aashiqui 3 Shooting
byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip

 

आखिर क्या हो गया कार्तिक को?
दरअसल,कार्तिक आर्यन का ये वीडियो 'आशिकी 3' (Kartik Aaryan) के सेट का है. जिसकी शूटिंग गैंगटोक में हो रही है. इसी शूटिंग का ये वीक वीडियो है जिसमें कार्तिक आर्यन तू मेरी जिंदगी गाना गाते नजर आ रहे हैं.वैसे तो कार्तिक आर्यन का ये वीडियो 'आशिकी 3' की सेट का है. लेकिन एक्टर का लुक देखकर लोगों को रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टॉर' की याद आ गई. उसमें रणबीर कपूर को भी गुस्सैल दिखाया गया है. साथ ही उनके स्टेज परफॉर्मेंस का लुक भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया था. 

मुंहमांगी फीस लेती हैं ये 5 पंजाबी एक्ट्रेसेस, सोनम बाजवा की फीस सुन उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें. 'आशिकी' फिल्म 1990 में आई थी जिसमें राहुल रॉय के अलावा अनु अग्रवाल थी. इसके बाद 'आशिकी 2' , 2013 में आई. इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एक साथ आए थे. इसी का तीसरा पार्ट 'आशिकी 3' है. जिसमें कार्तिक के साथ श्रीलीला नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं.

 

 

Read More
{}{}