trendingNow12728534
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

पक्के 'आशिक' बन गए हैं कार्तिक आर्यन! दाढ़ी मूंछ से ढका पूरा चेहरा, काला चश्मा लगाए हुए स्पॉट

कार्तिक आर्यन मुंबई में जैसे ही स्पॉट हुए तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. बढ़ी हुई दाढ़ी मूंछ से उनका पूरा चेहरा कवर हो गया है. काला चश्मा लगाए एक्टर का स्वैग देखने लायक था.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
Shipra Saxena|Updated: Apr 23, 2025, 08:54 PM IST
Share

Kartik Aaryan New Look: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 'आशिकी 3' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ श्रीलाला बतौर हीरोइन होंगी. इस फिल्म की शूटिंग से थोड़ा वक्त जैसे ही एक्टर को मिला, तो मुंबई में स्पॉट हुए. इस दौरान उनका ये नया लुक कैमरे में कैद हो गया. जो तेजी से वायरल हो रहा है.देखिए कार्तिक आर्यन की ये तस्वीरें.

कार्तिक का नया लुक

इन तस्वीरों में कार्तिक आर्यन डेनम जींस के साथ डार्क कलर की टी-शर्ट पहने हुए हैं. हाथ में घड़ी, चेहरे पर बढ़ी हुई दाढ़ी मूंछ और सिर पर टोपी के साथ काला चश्मा लगाए एक्टर कैमरे में कैद हुए.

लगे हैंडसम

एक्टर का ये लुक मिनटों में वायरल हो गया. खास बात है कि ना केवल कार्तिक की दाढ़ी मूंछ बढ़ी है बल्कि बाल भी काफी बढ़े हुए हैं. एक्टर काले चश्मे में इतने हैंडसम लग रहे हैं कि फोटो फैंस को इंप्रेस कर गई.

सिक्किम में कर रहे थे शूटिंग

कार्तिक आर्यन का ये नया लुक उनकी उस फिल्म का है जिसकी शूटिंग में एक्टर बिजी है. यानी कि 'आशिकी 3' का. इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिन पहले सिक्किम की खूबसूरत लोकेशंस पर हो रही थी. जिसके बाद एक्टर ने फिल्म की बाकी स्टाकास्ट के साथ जाकर सिक्किम के सीएम से मुलाकात की और उन्हें शुक्रिया कहा.

कई वीडियो हुए थे वायरल

'आशिकी 3' के मेकर्स पहले ही साफ कर चुके हैं कि इसका टाइटल कुछ और ही होगा. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आएंगी.  हाल ही में इस फिल्म के शूटिंग लोकेशन से एक शॉकिंग वीडियो सामने आया जिसमें श्रीलीला भीड़ में फंसी दिखती हैं.

श्रीलाला संग करेंगे रोमांस

इससे पहले 'आशिकी 3' के सेट से एक पोस्टर आया था जिसमें एक्टर मुंह में सिगरेट दबाए दिखे थे. इस टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया था. आपको बता दें, ये श्रीलाला वहीं है जिन्होंने 'पुष्पा 2' में आइटम सॉन्ग किया था.

Read More
{}{}