Mannara Chopra Father Funeral: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के फूफा जी और मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) पिता की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया.एक्ट्रेस के पिता की मौत की वजह तो सामने नहीं आई लेकिन इतना जरूर सामने आया कि वो कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार परिवार और करीबी रिश्तेदार की मौजूदगी में अंधेरी वेस्ट के क्रिमेटोरियम ग्राउंड में किया गया.जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं.इन वीडियो में मनारा फफक-फफक कर रोती नजर आईं.
पिता की अर्थी को दिया कंधा
मनारा ने अपने पिता रमन राय हांडा के अंतिम संस्कार के दौरान बेसुध नजर आईं. एक्ट्रेस को उनकी बहन मिताली हांडी संभालती दिखीं. अपने पिता को आखिरी अलविदा अर्थी को कंधा देकर किया.देखिए ये वीडियो जिसमे मनारा के चेहरे पर पिता को खोने का दर्द साफ नजर आया.
पिता की चिता को देख नहीं थमे आंसू
मनारा चोपड़ा और मिताली चोपड़ा पिता रमन राय हांडा के दिल के काफी करीब थीं. अपने पिता को इस तरह से चिता पर देख दोनों बहने खुद को संभाल नहीं पाईं और आंखों से आंसू निकलते रहे. वहीं उनकी मां कामिनी चोपड़ा भी बेसुध और बेहाल हालत में नजर आईं. देखिए ये वीडियो जिसमें दर्द चेहरे पर साफ नजर आया...
फटा परिवार का कलेजा
अब जरा आप मनारा का ये वीडियो देखिए. इसमें मनारा रोती बिलखती नजर आईं. पिता को खोने के दर्द को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. ये वो दर्द है जिसे सिर्फ वो फील कर सकता है जिसने किसी अपने को खोया हो. मनारा की ये हालत उसी दर्द को बयां कर रही है. मनारा चोपड़ा के पिता की मौत के बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टा स्टोरी पर दुख जाहिर किया था. रिश्ते में मनारा के पिता प्रियंका के फूफा लगते हैं जबकि मनारा की मां सगी बुआ.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.