Panchayat Actor Aasif Khan: 'पंचायत' सीरीज में सफेद घोड़ा वापस लाने वाले दामाद जी याद है. इन्हें लेकर शॉकिंग खबर है. एक्टर को हार्ट अटैक आया है और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहला पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि जिंदगी बहुत छोटी होती है.
हार्ट अटैक के बाद पहला पोस्ट
पंचायत एक्टर ने हार्ट अटैक के बाद इंस्टा स्टोरी पर पहला पोस्ट किया है. एक्टर ने लिखा- 'कुछ घंटे पहले मैं हेल्थ रिलेटेड समस्या से जूझ रहा था. जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. आपको ये बताते हुए अच्छा लग रहा है कि मैं अब पहले से अच्छा फील रह रहा हूं और रिकवरी पर हूं. आप सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. आपको सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं जल्द ही वापस आऊंगा. तब तक के लिए आप सभी मुझे अपनी दुआओं में रखिएगा.'
एक और पोस्ट
इस पोस्ट से पहले आसिफ खान ने एक और पोस्ट किया था. इस पोस्ट में एक्टर ने कमरे की छत की एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही लिखा- '36 घंटे इसे देखने के बाद मुझे महसूस हुआ कि जिंदगी बहुत छोटी है. एक दिन को भी टेकिंग फॉर ग्रांटेड ना लें. सब कुछ पल भर में बदल सकता है. आप सभी इस चीज के लिए शुक्रगुजार रहें जो आपके पास है. हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि आपके लिए क्या जरूरी है और उन्हें अप्रीशिएट करें. जिंदगी एक तोहफा है और वो हमें मिला है.'
नबील पारकर के'ख्वाब तू'गाने ने आते ही बना दिया सबको दीवाना, चंद घंटों में मिले हाफ मिलियन व्यूज
7 महीने पहले जेबा को बनाया था बीवी
आसिफ खान ने बीते साल 10 दिसंबर को लॉग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा से निकाह किया था. इस शादी की फोटोज एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वो हंसते मुस्कुराते नजर आए थे. आपको बता दें, आसिफ को पॉपुलैरिटी 'पंचायत' सीरीज से मिली है. इसके अलावा 'भूतनी','काकुड़ा' फिल्म में नजर आ चुके हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.