Flop Actress: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस है जिन्होंने अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हर एक फिल्म में हीरो और हीरोइन दोनों की जिम्मेदारी होती है कि उनकी फिल्म हिट साबित हो और उन दोनों की जोड़ी देखकर फैंस खुश हो जाए. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन के बारे में बताने जा रहे है जो इंडस्ट्री में कई बड़े एक्टरों के साथ काम कर चुकी है. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर प्रभास, रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है. लेकिन हर किसी के साथ एक्ट्रेस फ्लॉप ही साबित हुई.
लंबे समय से एक्ट्रेस कर रही एक हिट फिल्म की तलाश
दरअसल, हम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की बात कर रहे हैं. पूजा लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. बीते दो सालों से एक्ट्रेस लगातार फ्लॉप फिल्में देती आ रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस प्रभास के साथ फिल्म राधे-श्याम में नजर आई थी. राधे-श्याम में लीड रोल में प्रभास और पूजा थे. इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई.
बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस रहीं फ्लॉप
जिसके बाद एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी नजर आई. लेकिन रणवीर सिंह के साथ भी एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. एक्ट्रेस को भाईजान यानी सलमान खान के साथ बिग बजट फिल्म में भी काम का मौका मिला. लेकिन एक्ट्रेस पूजा की ये फिल्म भी नो प्रॉफिट नो लॉस में शामिल हुई.
फिल्म रेट्रो में आएंगी नजर
इस दिनों एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की फिल्म देवा सिनेमाघरों में रिलीज है. देवा में उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. शाहिद और पूजा की फिल्म देवा भी अपने पहले वीकेंड पर ही बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. वहीं अब एक्ट्रेस फिल्म रेट्रो में नजर आने वाली हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.