Santhosh Balaraj Died: फिल्म इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर है. कन्नड़ फिल्म के मशहूर सितारे संतोष बलराज का निधन हो गया है. ये महज 34 साल के थे. कहा जा रहा है कि 5 अगस्त की सुबह बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट स्थित अपोलो अस्पताल में इन्होंने अंतिम सांस ली. इन्हें पीलिया था. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में हालत और ज्यादा खराब हो गई.
लगातार बिगड़ती गई सेहत
जानकारी के मुताबिक संतोष को बीते महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, बिगड़ती सेहत की वजह से उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था. शुरुआत में पीलिया की वजह से अस्पताल में ए़डमिट किया गया था. जिसके बाद हालत में थोड़ा सुधार हुआ. कुछ दिन बाद जैसे ही दोबारा सेहत बिगड़ी तो फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया.
कोमा में चले गए थे एक्टर
इस हफ्ते की शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि उनकी सेहत काफी ज्यादा खराब है यहां तक कि वो कोमा में है. उनकी सेहत पर डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी थी. लेकिन, लगातार गिरती सेहत की वजह से आखिरकार उनका निधन हो गया.
2022 में हुई थी पिता की मौत
संतोष के पिता की मौत साल 2022 में हुई थी. इनके पिता एटीएम के पास सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से उनके सिर पर गंभीर चोट आई. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार वहां से फरार हो गया था.
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
संतोष ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में आई 'केम्पा' फिल्म से की थी. इसमें अविनाश, रुचिता प्रसाद और प्रदीप सिंह रावत जैसे कलाकार थे. 2015 में आई 'गणपा' फिल्म ने उन्हें पहचान दिला दी थी. ये आखिरी बार 2024 में 'सत्यम' फिल्म में नजर आए थे. आपको बता दें, संतोष के निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. हर कोई नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.