trendingNow12826537
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'सुशांत की तरह कार्तिक को टारगेट कर रहे बड़े सितारे...'अमाल मलिक ने बताया बॉलीवुड का काला सच- 100 लोग हटाने की फिराक में

Amaal Mallik ने सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन को लेकर खुलासा किया है. सिंगर ने बताया कि कैसे सुशांत के बाद बॉलीवुड के लोग कार्तिक आर्यन को टारगेट कर रह हैं. इसके साथ ही ये भी कहा कि जो लोग ये कर रहे हैं वो नामचीन सितारे हैं.  

सुशांत, अमाल और कार्तिक
सुशांत, अमाल और कार्तिक
Shipra Saxena|Updated: Jul 04, 2025, 04:06 PM IST
Share

Kartik Aaryan Targeted Like Sushant: सुशांत सिंह की मौत को 5 साल हो चुके हैं. एक्टर की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. लोगों के मन में कई सवाल है. यहां तक कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था की एक्टर को कई नामचीन सितारे टारगेट कर रहे थे. ऐसे में एक बार फिर से ये सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल खड़े करने वाले सितारा मशहूर सिंगर अमाल मलिक हैं. इन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि कार्तिक आर्यन को सुशांत की तरह कई बड़े सितारों के निशाने पर हैं. सिंगर के इस बयान से एक बार फिर से हड़कंप मच गया है.

नहीं हैंडल कर पाए सुशांत

अमाल मलिक ने बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बात की. अमाल ने कहा- 'अब पब्लिक बॉलीवुड की सच्चाई जानती है. इतनी डार्क है कि लोगों की लाइफ चली गई. सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैंडल कर पाए. जो भी उनके साथ हुआ किसी ने उसे मर्डर कहा तो किसी ने सुसाइड.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amaal Mallik (@amaal_mallik)

कार्तिक आर्यन भी हो रहे शिकार

अमाल ने आगे कहा कि 'इस इंडस्ट्री ने उनके माइंड और सोल पर कुछ किया है. या फिर कई लोगों ने उन्हें डिमोरलाइज किया. ये इंडस्ट्री ऐसी ही जगह है. जब वो बात सामने आई, कॉमन मैन के सेंटिमेंट्स अगेस्ट बॉलीवुड हट गए. उन लोगों ने कहा कि इन लोगों को स्कू करो. ये लोग गंदे लोग हैं. पब्लिकली कभी इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजी. सुशांत सिंह राजपूत की डेथ ने लोगों का सब छीन लिया.डिसर्विंग भी है.वो तो डाउनफॉल होना डिजर्व करते हैं. अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ. आज आप देखो, वो चीजें, डायरेक्टली और इनडायरेक्टली कार्तिक आर्यन के साथ करने का भी ट्राई करते है लोग. वो भी उन्हीं प्रॉब्लम्स से जूझ के, डांस करते हुए निकला है.'

 

 

100 लोग हटाने के फिराक में
'लेकिन, उसके पीछे उसके मम्मी, पापा सब साथ हैं. जो उसे सपोर्ट और गाउड कर सकते हैं. वो एक न्यूकमर है.उसने अपना बेस्ट किया है. उसको भी 100 लोग हटाने के फिराक में हैं. पॉवर प्ले करते हैं. सब कुछ करते हैं बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स.'

 

Read More
{}{}