trendingNow12866531
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

35 साल की ये हसीना विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को कर चुकी हैं डेट? शादी तक पहुंची थी बात; अब एक्ट्रेस ने खोला राज

35 Years Old Actress Dated Virat Kohli: 35 साल की इस हसीनाने विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक से जुड़ी अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा है कि वह कोहली से सिर्फ़ एक बार मिली थीं. साथ ही रज्जाक के साथ अपनी झूठी शादी की बात मज़ाक में कही थी. 

35 साल की ये हसीना विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को कर चुकी हैं डेट? शादी तक पहुंची थी बात; अब एक्ट्रेस ने खोला राज
Swati Singh|Updated: Aug 04, 2025, 09:16 AM IST
Share

तमन्ना भाटिया उन चंद सितारों में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री, दोनों में अपनी पहचान बनाई है. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा चुका है. इसमें से दो नाम दिग्गज क्रिकेटर का है. एक हैं विराट कोहली और दूसरा नाम है अब्दुल रज्जाक का. हालांकि, तमन्ना ने अब खुद ही क्रिकेटर्स को डेट करने के राज से पर्दा उठा दिया है.

विराट कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी तमन्ना भाटिया?

हाल ही में द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली के साथ डेटिंग की खबरों पर बात की. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान साफ कहा कि उनका इन दोनों क्रिकेटर्स के साथ कोई रोमांटिक या लव रिलेशनशिप नहीं रहा है.उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है, क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थी. शूटिंग के बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली और न मैंने उनसे बात की.' दरअसल, साल 2010 के शुरुआती सालों में एक एड शूट के दौरान विराट और तमन्ना की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगीं, लेकिन अब सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद साफ किया कि यह सिर्फ एक प्रोफेशनल मीटिंग थी, इससे ज्यादा कुछ नहीं.'

तमन्ना भाटिया ने अब्दुल रज्जाक से की थी शादी?

साथ ही तमन्ना भाटिया ने क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग उनके रिश्ते की अफवाहों के बारे में भी बात की. बता दें कि ऐसी खबरें थी कि तमन्ना भाटिया ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक संग गुपचुप शादी रचा ली है. इस सवाल पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'मजाक मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट तो बड़ा मजेदार है. हैं, इंटरनेट के मुताबिक, मेरी अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी हुई थी.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, 'यह बहुत शर्मनाक है, उन दोनों की वायरल फोटो असल में एक ज्वेलरी स्टोर के ओपनिंग इवेंट की थी जहां वह दोनों इत्तेफाक से पहुंचे थे और वहीं तस्वीर खिंच गई, जिसे गलत तरीके से फैलाया गया.'

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकार किया कि पब्लिक फिगर होने के चलते अफवाहें और लिंकअप की खबरें रोकना मुश्किल हो जाता है.  उन्होंने कहा, 'जब किसी से कोई ताल्लुक नहीं होता और लोग नाम जोड़ देते हैं, तो बहुत अजीब लगता है, लेकिन आप सबको बैठाकर कंट्रोल नहीं कर सकते.'

Read More
{}{}