trendingNow12862566
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'चुनाव जीतना मुश्किल या पत्नी का दिल जीतना, राघव चड्ढा ने कपिल शर्मा शो में दिया मजेदार जवाब, शॉक्ड हो गईं बीवी परिणीति

Kapil Sharma के शो में परिणीति चोपड़ा पति राघव चड्ढा के साथ पहुंचीं. इस दौरान इन दोनों ने खूब मस्ती की. इस दौरान कपिल के एक सवाल का राघव ने ऐसा बयान दिया कि वो जवाब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
Shipra Saxena|Updated: Jul 31, 2025, 05:54 PM IST
Share

Raghav Chadha Parineeti Chopra: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस बार का और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. इस बार शो में मेहमान बनकर परिणीति चोपड़ा पति और राजनेता राघव चड्ढा के साथ नजर आएंगी. कपिल शर्मा के शो में इन दोनों ने खूब मस्ती की. उनकी मस्ती को देख लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे.

दिल जीतना या चुनाव जीतना क्या है आसान?
इस एपिसोड में दोनों ने अपने अलग-अलग प्रोफेशन की खूबियों और मजेदार पहलुओं को दिखाया गया. शो की शुरुआत से ही परिणीति और राघव ने अपनी केमिस्ट्री का जादू चलाया. जब कपिल शर्मा ने पूछा कि चुनाव जीतना मुश्किल है या पत्नी का दिल जीतना, तो राघव ने बड़ी ही चालाकी से कहा कि चुनाव तो हर पांच साल में होते हैं, लेकिन पत्नी का दिल तो हर पांच मिनट में जीतना पड़ता है. परिणीति ने भी इस बात को हंसी के साथ स्वीकार किया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कपिल को दिया राजनीति में आने का ऑफर

मस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. शो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने अपने फेमस किरदारों डोनॉल्ड ड्रंक और किम कोंग के रूप में राघव को टीचर बनाने की कोशिशें कीं. इसी बीच सुनील ग्रोवर ने डायमंड राजा के किरदार में अपना जादू बिखेरा. एक दिलचस्प पल तब आया, जब राघव ने कपिल शर्मा को राजनीति में आने का सुझाव दिया और मजाक में कहा कि उनके पास जोक्स, जुनून और जज्बात तीनों हैं, जो एक नेता बनने के लिए जरूरी हैं. इस ऑफर ने शो में मजेदार तड़का लगाया. परिणीति और राघव ने अपनी शादी के कुछ राज भी खोले, जो शो में हंसी की बहार लेकर आए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

दूसरे एपिसोड में खूब रोईं तुलसी,आने वाले इन 2 Twist से हिल जाएगा वीरानी खानदान, मिहिर भी उगलेगा जहर

क्या बॉलीवुड में आएंगे राघव?

इस बीच, अर्चना पूरन सिंह ने राघव की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने कभी बॉलीवुड में आने के बारे में सोचा है. इस पर राघव ने बिल्कुल उल्टा कहा- 'ऐसा है अर्चना जी, हमारा जो प्रोफेशन है, उसमें भी अभिनय हर नेता के अंदर होता है. तो, हमारे काम में एक्टिंग बहुत है, और जब मैं परिणीति की जिंदगी देखता हूं, तो मुझे ये यकीन हो जाता है कि इनके काम में राजनीति बहुत है!'परिणीति और राघव के किस्सों से भरा यह एपिसोड दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगा.यह एपिसोड 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा.

 

इनपुट-एजेंसी

Read More
{}{}