trendingNow12844474
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इस टॉप एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, अस्पताल में काट रहा दिन-रात, 14 दिन बाद आने वाली थी बिगेस्ट फिल्म

36 साल के Vijay Deverakonda से जुड़ी शॉकिंग खबर है. एक्टर को डेंगू हो गया है जिस वजह वो डॉक्टरों की देखरेख में अस्पताल में भर्ती हैं.

कौन है ये एक्
कौन है ये एक्
Shipra Saxena|Updated: Jul 17, 2025, 09:26 PM IST
Share

Vijay Deverakonda Hospitalised: आसिफ खान के बाद एक और शॉकिंग खबर है. कई फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग करने वाले विजय देवरकोंडा का डेंगू हो गया है. एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं. कहा जा रहा कि उन्हें कुछ दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. इस खबर के बाद फैंस काफी ज्यादा परेशान है और एक्टर की जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.

क्या है विजय की 'किंगडम'?
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' 31 जुलाई को थिएटर में आने वाली है. ऐसे में फिल्म थिएटर तक पहुंचने से पहले एक्टर की ऐसी खबर काफी ज्यादा शॉकिंग है.इस फिल्म का डायरेक्शन Gautham Tinnanuri ने किया है. ये एक्शन फिल्म आजादी के बाद सिंहली और तमिल के बीच पैदा हुए विवाद को लेकर है.

कई बार टली डेट

पहले ये फिल्म 30 मई को आने वाली थी जिसके बाद इसकी डेट 4 जुलाई को खिसकी और अब ये 31 जुलाई को सिनेमाघर में दस्तक देगी. इस फिल्म की कहानी उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक माहौल को दिखाती है. इसमें विजय के अलावा भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव भी है.

 

अमिताभ बच्चन की 47 साल पुरानी वो फिल्म, सिर से पैर तक कर्ज में डूब गया था ये शख्स, खाने तक के नहीं थे पैसे, रिलीज से पहले हुई मौत

 

कौन है विजय का लव?

एक्टर को लेकर ऐसी चर्चा भी है कि उन्हें फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' में विलेन के तौर पर एंट्री ले सकते हैं. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लव लाइफ की बात करें तो विजय (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना के डेटिंग की खबरें लगातार आ रही हैं. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान जब एक्टर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने कहा कि बिल्कुल मैं 35 साल का हो गया हूं. मैं सिंगल नहीं हूं. लेकिन,एक्टर ने ये नहीं बताया कि वो किसे डेट कर रहे हैं.हालांकि, इस बयान को लोग रश्मिका मंदाना से कनेक्ट करके देख रहे हैं. 

 

 

Read More
{}{}