Raid 2 actress Vaani Kapoor Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. वाणी की ये फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. इस फिल्म में वाणी ने अजय देवगन की पत्नी का रोल अदा किया है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में वाणी कपूर पैपराजी से बचती दिख रही हैं. वाणी के इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.
पैपराजी को देखते ही वाणी कपूर ने छिपाया चेहरा
सामने आए वीडियो में वाणी कपूर वाइन कलर के डांसिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. वाणी किसी सेट के बाहर अपनी टीम की एक मेंबर के साथ नजर आईं. दोनों बात करते ही सेट की ओर बढ़ ही रहे थे कि वहां मौजूद पैपराजी पर उनकी नजर पड़ी. पैपराजी को देखते ही वाणी की टीम मेंबर ने उन्हें फोटोज क्लिक करने से मना किया. इसके बाद वाणी ने मुंह बनाते हुए फोटो ना क्लिक करने की गुजारिश की. वाणी ने ऐसा क्यों किया? क्या वो अपना लुक रिवील नहीं करना चाहती थी? या फिर वजह कुछ और थी? कुछ ऐसे ही सवाल अब लोग सोशल मीडिया पर वाणी से पूछते दिख रहे हैं. वहीं कई लोगों ने तो उन्हें बुरी तरह से ट्रोल तक कर दिया है.
वाणी कपूर की हुई ट्रोलिंग
वाणी के इस वीडियो के देखते ही लोग उन्हें एटीट्यूड वाली हीरोइन जैसे टैग दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'ओवरएक्टिंग कुछ ज्यादा ही हो रही है.' वहीं एक शख्स ने लिखा है, 'ये है कौन? क्यों इसकी फोटो ले रहे हो तुम लोग.' एक और यूजर ने लिखा है, 'फिल्म क्या चल गई इनके अलग ही नखरे हो चले हैं.' बता दें कि 'रेड 2' के चलते वाणी सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'अबीर गुलाल' के चलते भी चर्चा में थीं. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आने वाले थे. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के बीच ही इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.