trendingNow12564659
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

1 Kiss बन गया था गले की हड्डी, लेने पड़े थे 37 रिटेक, इस हीरो ने एक्ट्रेस पर ही फोड़ दिया था ठीकरा

आज हम आपको बॉलीवुड के उस चॉकलेटी बॉय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए एक किस सिरदर्द बन गया था. ये एक्टर अपने करियर में 18 में से 8 फिल्में हिट दे चुका है और इस साल रिलीज फिल्म ने भी रिकॉर्ड तोड़े.  

ौन
ौन
Shipra Saxena|Updated: Dec 18, 2024, 09:32 PM IST
Share

37 Retake To Make This Kiss Perfect: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसे ही जो रोमांस से भरी पड़ी है. आज हम आपको बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताएंगे जिसने अभी तक 18 फिल्मों में काम किया है और 8 फिल्में हिट दे चुका है जिसमें से 3 ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के इस चॉकलेटी ब्वॉय के बारे में बताएंगे जिसे एक परफेक्ट रोमांटिक सीन देने के लिए 37 रिटेक करने पड़ गए. हालांकि बाद में एक्टर ने ठीकरा एक्ट्रेस के सिर पर ही फोड़ दिया था. जानिए ये किस्सा क्या है और ये एक्टर कौन हैं.

कौन सी है मूवी?
ये किस्सा 2014 में आई फिल्म 'कांची: द अनब्रेकेबल' का है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ मिष्टी चक्रवर्ती थी. इसमें एक्टर लवर बॉय के रोल में थे. इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था.फिल्म में एक किसिंग सीन था जिसे लेकर कार्तिक काफी परेशान हो गए थे.

 

'मैंने पहले ही कहा था धर्म नहीं बदलूंगी...' ब्रेकअप के बाद बोलीं पवित्रा पुनिया, तो रिलीजन बदलवाने की खबरों पर एजाज खान ने तोड़ी चुप्पी

लिए थे 37 रिटेक
कार्तिक ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इस किसिंग सीन को लेकर बात की थी. एक्टर ने कहा था- 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि ये किसिंग सीन सिरदर्द बन जाएगा. उस दिन हम लवर्स की तरह बिहेव कर रहे थे. एक सीन को करने में 37 रिटेक लेने पड़े थे. जब सुभाष जी ने आके बोला ओके तो हम लोग बहुत खुश हुए.' 

 

हो सकता है वो गलतियां कर रही हो

इसी इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था कि 'हो सकता है वो मिष्टी उस वक्त गलतियां जानबूझकर कर रही हो. सुभाष घई पैशेनेट किस चाहते थे. मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है. मैं तो उनसे पूछने ही वाला था कि सर प्लीज आप दिखाओ कैसे किस किया जाता है.' आपको बता दें, कार्तिक आर्यन की इस साल आई 'भूल भुलैया 3' सुपरहिट फिल्म है. इसने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए.

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}