trendingNow12830404
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इस एक्ट्रेस को अवॉर्ड मिलते देख भड़क गई थीं अनुष्का शर्मा, खुलेआम कहा था- अपसेट हुई

Anushka Sharma का थ्रोबैक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि जब अवॉर्ड उनकी बजाय किसी और को मिला तो उन्हें बहुत बुरा लगा था. यहां तक कि उन्हें काफी गुस्सा भी आया था.

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
Shipra Saxena|Updated: Jul 07, 2025, 10:18 PM IST
Share

Anushka Sharma on Asin: साल 2008 में हिंदी सिनेमाजगत में कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने डेब्यू किया था. वहीं दूसरी तरफ आमिर खान के साथ 'गजनी' मूवी से साउथ एक्ट्रेस असिन ने हिंदी फिल्मों में काम की शुरुआत की थी. लेकिन, असिन को फिल्म फेयर में बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. इस बात से खफा अनुष्का ने कई साल पहले दिए इंटरव्यू में इस अवॉर्ड का जिक्र किया. साथ ही ये भी कहा कि वो अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए था.

असिन को मिला अवॉर्ड तो लगा बुरा

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की एक इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें एक्ट्रेस ने अवॉर्ड ना मिलने पर नाराजगी जताई. अनुष्का इस वीडियो में कह रही हैं- 'मुझे बहुत बुरा लगा कि मुझे नहीं दिया. मैं कैलक्यूलेट करके गई थी. असिन ने ये फिल्म तमिल में भी कर ली, तेलुगू में भी कर ली और कन्नड़ में भी कर ली है. उसने गजनी फिल्म को सभी भाषाओं में कर लिया है. वो पहले से ही कई साल से एक्ट्रेस है तो उसको तो अवॉर्ड नहीं देंगे. डेब्यू तो मेरा है. मैं नई हूं. मैंने नई फिल्म में काम किया है. मुझे प्रोत्साहन की जरूरत है. तो मुझे लगा कि मुझे ही ये अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन उन्होंने ये अवॉर्ड उसे दे दिया. मुझे बहुत बुरा लगा और अपसेट हुई थी इससे.'

 

Anushka says she's sad that Asin got the Best Debut award and not her
byu/aoestilsft626 inBollyBlindsNGossip

Exclusive:'मैं तो अभी प्यार...' रियल लाइफ में कौन है 'पंचायत 4'की रिंकी के सचिव जी? खुद कर दिया खुलासा

दोनों फैमिली लाइफ में बिजी

अनुष्का शर्मा का साल 2008 का ये थ्रोबैक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. हालांकि अब दोनों ही हसीनाएं अपनी फैमिली लाइफ में काफी बिजी हैं. असिन आखिरी बार साल 2015 में 'ऑल इज वेल' में नजर आई थीं. जबकि अनुष्का साल 2022 में 'कला' फिल्म में बतौर कैमियो नजर आई थीं.आपको बता दें,अनुष्का के दो बच्चे हैं.आए दिन वो विराट कोहली के साथ स्पॉट हो जाती हैं.

Read More
{}{}