trendingNow12720633
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'आपका तलाक बहुत नजदीक है', फैन के इस सवाल पर भन्ना गईं Sonakshi Sinha, बोलीं- तेरे मम्मी पापा...

Zaheer Iqbal और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक फैन ने ऐसा कमेंट कर दिया कि एक्ट्रेस भड़क गईं. इसके बाद सोनाक्षी ने ऐसा करारा जवाब दिया कि फैन की बोलती ही बंद हो गई. 

जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा
जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा
Shipra Saxena|Updated: Apr 17, 2025, 04:09 PM IST
Share

Sonakshi Sinha on Zaheer Divorce: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी को इस साल 23 जून को एक साल हो जाएगा. जब से इन दोनों सितारों की शादी हुई है तब से एक्ट्रेस लगातार दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. लेकिन हाल ही में सोनाक्षी ने एक फैन ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर ऐसी बात कह दी कि एक्ट्रेस का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

हो रहीं तलाक की बातें
सोनाक्षी सिन्हा की शादी को अभी एक साल होने वाला है. उनके तलाक की बात सोशल मीडिया पर एक फैन ने की. जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. 

तलाक के सवाल पर सोनाक्षी का तीखा जवाब

दरअसल, एक फैन ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी की शादी को लेकर कमेंट किया. ये कमेंट था- 'आपका तलाक बहुत नजदीक है.' इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'पहले तेरे मम्मी पापा करेंगे फिर हम. वादा.' सोनाक्षी का फैन के कमेंट पर जवाब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

सोनाक्षी के जवाब से झूमे फैंस
सोनाक्षी सिन्हा ने जैसे ही ये जवाब दिया तो फैंस खुशी से झूम उठे. एक यूजर ने कमेंट किया- 'आजकल लोग खुशहाल पति पत्नी को देख नहीं सकते.'दूसरे ने लिखा- 'सोना और जहीर सबसे खुशहाल कपल लगते हैं इंडस्ट्री में.'तीसने लिखा- 'क्या बेहतरीन जवाब है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@filmygyan)

  कभी एक दूसरे की पक्की सहेलियां थीं रेखा और जया, प्यार से दिया था ये खास नाम, अचानक हो गया सब खत्म

 

अपने ही घर में की थी शादी
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ही घर में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग कोर्ट मैरिज की थी. इस शादी में परिवार के कुछ करीबी लोग और रिश्तेदार शामिल हुए थे. इस शादी के बाद सोनाक्षी ने बॉलीवुड को एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था जिसमें कई हस्तियां शरीक हुई थीं. शादी के बाद ये कपल लगातार अपने हंसी मजाक वाले फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं.

Read More
{}{}