Varun Dhawan Injured: डेविड धवन के बेटे वरुण धवन से जुड़ी बड़ी खबर है. वरुण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग ऋषिकेश में कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर के चोट लग गई है जिसकी जानकारी इन्होंने सोशल मीडिया पर दी. एक्टर ने बताया कि ये चोट शूटिंग के दौरान उनकी हाथ की उंगली पर लग गई है. इसके बाद वरुण ने अपने फैंस से खुद पूछा कि इस चोट को ठीक होने में कितना दिन लग सकता है. वरुण के इस पोस्ट से फैंस परेशान हो गए. साथ ही जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
वरुण को लगी चोट
वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की.जिसमें वे अपनी छोटी उंगली को बर्फ के कटोरे में रखकर उस पर हल्का दबाव देते नजर आए. उन्होंने लिखा, 'आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है.'हालांकि,एक्टर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें चोट कैसे लगी.
ि
'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान भी हुए थे घायल
इससे पहले एक पोस्ट में वरुण धवन ने 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान लगी चोट की भी जानकारी दी थी. उन्होंने प्रशंसकों को उंगली में लगी चोट दिखाई थी.घायल उंगली की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'यह एक गहरा जख्म है.'तस्वीर में उनकी उंगली पर कट के निशान हैं. हालांकि,इससे पहले एक और चोट का जिक्र उन्होंने किया था.वरुण और पूजा के अलावा, इस मूवी में मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, मनीष पॉल, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला भी हैं.
जाह्नवी के साथ भी आएंगे नजर
इंस्टाग्राम पर अपने हाथ और बाइसेप्स का क्लोज-अप पोस्ट किया था,जिसमें हल्की खरोंच और चोट के निशान दिखाई दिए थे.वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही 'बॉर्डर 2' में दिखाई देंगे.फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल,अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं. 'बॉर्डर 2' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है. इसके अलावा वरुण धवन जाह्नवी कपूर के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आएंगे.
इनपुट-एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.