Isha Talwar Weird Audition Experience: 'मिर्जापुर', 'सास बहू और फ्लेमिंगो', 'आर्टिकल 15' जैसी शानदार फिल्मों और सीरीज में अपने दमदार अभिनय ये लोगों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार ने हाल ही में अपने ऑडिशन से जुड़ा एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ हुई एक अजीब और अनकंफर्टेबल सिचुएशन के बारे में बताया.
इस एक्सपीरियंस से उन्हें काफी झटका लगा था. साथ ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए नए कलाकारों को सावधान रहने की सलाह दी. ईशा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा कि एक बार उन्हें मुंबई के वर्सोवा स्थित एक भीड़भाड़ वाले रेस्टोरेंट 'मिया कुचिना' में ऑडिशन देने के लिए बुलाया गया था. उस समय वहां रियर कस्मर्स और वेटर्स मौजूद थे. उनसे कहा गया कि उन्हें वहां बैठे-बैठे एक इमोशनल सीन करना है.
शेयर किया सबसे खराब एक्सपीरियंस
इस सीन में उन्हें रोना था. ये सब कुछ शानू शर्मा और उनकी टीम की निगरानी में हो रहा था. उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया था, 'एक एक्टर के तौर पर तुम्हें किसी भी हालात में परफॉर्म करने में हिचक नहीं होनी चाहिए'. लेकिन ईशा ने इसे एक अजीब और कंफ्यूज कर देने वाला एक्सपीरियंस बताया. उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के माहौल में एक्टिंग करना न तो प्रोफेशनल तौर पर ठीक है और न ही मेंटली तौर पर. इस एक्सपीरियंस ने उनके कॉन्फिडेंस को झकझोर कर रख दिया.
ईशा को महसूस हुआ था अनकंफर्टेबल
उस वक्त ईशा को एक यंग एक्टर के तौर पर काफी बुरा लगा था. ईशा ने सवाल उठाया कि अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर ऑडिशन लेना चाहता है, तो उसे इसके लिए एक सही जगह की व्यवस्था करनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हो सकता, तो कम से कम एक प्राइवेट और कंफर्टेबल माहौल तैयार करना चाहिए ताकि कलाकार बिना अनकंफर्टेबल महसूस किए अपना बेस्ट दे सकें. उन्होंने बताया कि उन्होंने उस वक्त ऑडिशन देने से मना कर दिया और नतीजतन उन्हें वो रोल नहीं मिला.
उन्होंने नए कलाकारों को किया सजग
हालांकि, ईशा को उस रोल का न मिलना कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने लिखा, 'कम से कम मैंने उस अजीब मांग को पूरा नहीं किया और रेस्टोरेंट में बैठकर एक रोल के लिए नहीं रोई'. उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में #DignityFirstAlways हैशटैग भी लिखा. उनका ये कदम अब फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तौर-तरीकों पर चर्चा का विषय बन गया है. वहीं दूसरी ओर शानू शर्मा ने अपनी फिल्म ‘सैयारा’ से आहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च किया है, जो बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.