trendingNow12796875
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मेरे लिए बेटी को बड़ा होते देखने असली सिनेमा', 38 साल के हैंडसम हंक ने दिया भावुक बयान

Ali Fazal: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अली फजल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कुछ खास खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके लिए सबसे खूबसूरत ‘सिनेमा’ उनकी बेटी को बड़ा होते देखना है.

अली फजल
अली फजल
Kajol Gupta |Updated: Jun 12, 2025, 12:40 AM IST
Share

Ali Fazal: एक्टर अली फजल अपनी आने वाली फिल्म मेट्रो...इन दिनों के आने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सबसे खास सिनेमाई पलों को लेकर खुलासा किया और कहा कि उनके लिए सबसे खूबसूरत सिनेमा अपनी बेटी को बड़े होते हुए देखना है. इंटरव्यू के दौरान जब अली से सवाल पूछा कि जिज्ञासा और अवलोकन, क्या आप इन्हें किसी कलाकार की असली पूंजी मानते हैं?

बेटी को बड़े होते देखना सबसे खूबसूरत 
इस सवाल का जवाब देते हुए अली फजल ने कहा कि हां, मैं ऐसा मानता हूं. मैं हाल ही में पिता बना हूं और मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सिनेमा अपनी 10 महीने की बेटी को बड़ा होते देखना है. इसमें वही दो बातें हैं, जो कलाकार के लिए जरूरी होती हैं, जिज्ञासा और अवलोकन. एक छोटे बच्चे में जो मासूमियत और अनजानापन होता है, वही उसे खास बनाता है. उसमें हर पल कुछ नया होता है. जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं और अपनी मासूमियत खोते जाते हैं, हम खुद और कला से दूर होने लगते हैं. एक कलाकार की असली लड़ाई यही है, वह अपनी मासूमियत को बनाए रखे.

1 घंटा 34 मिनट की वो हॉरर-थ्रिलर फिल्म, हर सीन को देख फटी रह जाएंगी आंखें, ओटीटी पर मचा रही धमाल, तुरंत वॉच लिस्ट में करें शामिल

अनुराग बसु की कौन सी फिल्म उनकी पसंदीदा?
फिल्म मेट्रो... इन दिनों के लिए अली फजल पहली बार डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ काम कर रहे हैं. इस पर जब उनसे पूछा गया कि अनुराग बसु की कौन सी फिल्म उनकी पसंदीदा है, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, मेरे लिए जग्गा जासूस, उसके सीन अलग थे. भले ही फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं हुई, लेकिन मुझे पता है कि वह क्या करना चाहते थे. इसके अलावा, बर्फी मेरे लिए एक दिल से निकली हुई कहानी है, एकदम फ्रेश और हटके.

फिल्म मेट्रो... इन दिनों में अली फजल के अलावा अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और नीना गुप्ता भी अहम किरदार में हैं. यह फिल्म शहरों की तेजतर्रार जिंदगी से जुड़ी कुछ लोगों की कहानी है. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने बनाया है. मेट्रो... इन दिनों 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 
इनपुट- एजेंसी 

Read More
{}{}