Huma Qureshi Life Mantra: 38 साल की हुमा कुरैशी की अपकमिंग वेब सीरीज 'महारानी' का चौथा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बीच कुरैशी ने बताया कि काम को लेकर उनका मंत्र क्या है? हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बालकनी से एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वह हरियाली के बीच दिखाई दीं. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, था-'शांत से काम.'
'महारानी 4' पर शुरू कर दिया काम
हुमा ने खुलासा किया था कि उन्होंने 'महारानी' के चौथे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ब्लैक स्वेटशर्ट पहने नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था,'महारानी वापस आ गई है.'राजनीतिक-मनोरंजक सीरीज 'महारानी' में हुमा ने मुख्य भूमिका निभाई है. बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज 'महारानी' के चौथे सीजन का टीजर निर्माताओं ने हाल ही में जारी किया. दमदार डायलॉग्स से भरे टीजर के जरिए 'रानी भारती' की दमदार वापसी देखने को मिली. हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक सीरीज के रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.
2021 में आया था पहला सीजन
'महारानी' का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर आया था. इस सीरीज में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के किरदार रानी भारती पर नजर डालें तो वह एक साधारण और अनपढ़ गृहिणी के किरदार में हैं, जिसे अचानक से राजनीति में कदम रखना पड़ता है.वह अपने पति भीमा के चोटिल होने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बनती हैं. सीरीज में हुमा के पति का किरदार अभिनेता सोहम शाह ने निभाया है. सीरीज का दूसरा सीजन जुलाई 2022 में आया, वहीं तीसरा सीजन 2024 में आया था.
'महारानी 4' की कहानी को उमाशंकर सिंह ने सुभाष कपूर और नंदन सिंह के साथ मिलकर लिखा है.निर्माण सुभाष कपूर ने किया है और निर्देशक सौरभ भावे हैं.सीरीज में हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल,विनीत कुमार, कनी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिव्येंदु भट्टाचार्य, सोहम शाह और प्रमोद पाठक भी अहम भूमिकाओं में हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.