trendingNow12831902
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'हम दोनों भूखे...'शनाया संग इंटीमेट सीन्स पर बोले विक्रांत मैसी,'आंखों की गुस्ताखियां' में आएंगे नजर

Aankhon Ki Gustaakhiyan फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी ने कई सारे इंटीमेट सीन्स दिए हैं. इन सीन्स को लेकर विक्रांत ने बात की और साथ ही बताया कि उन दोनों ने इन सीन्स को कैमरे के सामने किस तरह से फिल्माया.  

विक्रांत मैसी और शनाया कपूर
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर
Shipra Saxena|Updated: Jul 08, 2025, 11:26 PM IST
Share

Vikrant Massey Shanaya Intimate Scene: संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर विक्रांत मैसी के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' मूवी से डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है जिसमें दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन नजर आए. इन सीन्स को लेकर एक्टर ने खुलकर बात की और बताया कि वो शूट के दौरान काफी कंफर्टेबल थे.

इस तरह से हम लोग आए करीब

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बात की. विक्रांत ने कहा कि हम लोगों ने पहले इसके बारे में बात की थी. 'मुझे लगता है कि ये एक ट्रस्ट वाली बात होती है जो आप एक वक्त के बाद डेवलप करते हो. मुझे कई बार ऐसा लगा कि हम दोनों एक ही तरह के लोग है. एक्टिंग वर्कशॉप के अलावा बात करें तो चाहे फिर वो ब्लाइंड स्कूल की बात हो या फिर वो चैलेंजेस जो आप बतौर एक्टर फेस करते हो. उसके अलावा जब हम लोग एक दूसरे को एक्टर के तौर पर नहीं विक्रांत और शनाया के तौर पर जानने लगे तो उसने हम दोनों को क्लोज आने में मदद की.'

 

बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर गाने गाने वाली वो हिट सिंगर, जिसने मौत को गले लगाने के लिए पी ली थी ये चीज...सालों बाद छलका दर्द

 

बेस्ट देना था

'हम लोग काफी भूखे एक्टर्स हैं. हम लोगों को अपना बेस्ट देना था. उसक सिर्फ एक ही तरीका है कि आप एक दूसरे के ऊपर विश्वास करते हो. इसके अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था क्योंकि दोनों की आंखों पर पट्टी बंधी थी, तो इस तरह से हम लोगों को एक दूसरे से बेस्ट निकलवाना था.' विक्रांत और शनाया इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. ये दोनों हाल ही में इस फिल्म के एक इवेंट में पहुंचे थे.इसी इवेंट में शनाया के साथ उनके पिता और एक्टर संजय कपूर भी दिखे थे. जो बेटी का हाथ थामे नजर आए थे. ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है. जिसे लेकर शनाया और विक्रांत के अलावा फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

Read More
{}{}