trendingNow12699214
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

38 साल की इस हसीना को नहीं मिल रहा दिलचस्प ऑफर, 'हीरामंडी' से लूटी थी वाहवाही, काम को तरस रही अब

Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव से फराह खान ने पूछा कि वह कौन सा पल था जब उन्होंने फैसला किया कि वह सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने बेबाकी से जवाब दिया कि उन्हें एक सेकेंड भी नहीं लगा था. 

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी
Kajol Gupta |Updated: Mar 29, 2025, 07:44 PM IST
Share

Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने खुलासा किया कि उन्हें अपने पति और एक्टर सिद्धार्थ से शादी करने के फैसले में एक सेकंड भी नहीं लगा था. इसी शो में उन्होंने हीरामंडी की सफलता से अपने करियर को खास फायदा न पहुंचने की बात का भी खुलासा किया. अदिति अपनी दोस्त फराह खान के ब्लॉग में दिखाई दीं, जहां दोनों ने एक्ट्रेस की पसंदीदा हैदराबादी डिश 'खगीना' भी बनाई.

फराह ने बातचीत के दौरान अदिति से पूछा कि वह कौन सा पल था, जब उन्होंने फैसला किया कि वह सिद्धार्थ से शादी करना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि हे भगवान, इसमें एक सेकंड भी नहीं लगा. वह बहुत ही मनोरंजक और बहुत अच्छे इंसान हैं, उनमें कुछ भी बनावटी नहीं है. आप जो देखते हैं वैसा ही पाते हैं और (वह) बहुत प्यारे हैं.

PHOTO: 23 साल की इस हसीना ने साड़ी पहन गर्मी में बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बैकलेस ब्लाउज पर मदहोश हुए फैंस

झूठ बोलने की जरूर नहीं होती महसूस 
अदिति ने आगे कहा कि अगर उन्हें पता चलता है कि कोई मेरे बहुत करीब है और मेरे जीवन का हिस्सा है, तो वह सबको एक साथ लाते हैं. मैं भी इसी तरह बड़ी हुई हूं और मैं वास्तव में उनसे प्यार करती हूं. अभिनेत्री ने कहा कि मुझे झूठ बोलने की जरूरत महसूस नहीं होती वो इसलिए क्योंकि वह सच में अच्छा गाता है, डांस करता है और अच्छा एक्टर है.

सोचा था अब तो ढेर सारे आएंगे ऑफर 
फराह ने यह भी बताया कि एक राउंड टेबल इंटरव्यू में अदिति ने कहा था कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में काम करने के बाद उन्हें लगा कि वह अपने करियर में एक खास मुकाम पर पहुंच गई हैं. अदिति ने कहा कि कुछ भी नहीं. हीरामंडी तो छोड़िए, सब्जी मंडी में भी नहीं, क्योंकि हीरामंडी के बाद जिस तरह सबने तारीफ की, उसे इतना प्यार मिला. मुझे लगा कि अब तो ढेर सारे रोमांचक ऑफर आएंगे, लेकिन फिर मैं सोचने लगी, 'ये क्या हो रहा है?' सचमुच सूखा पड़ गया.

फराह ने कहा कि तभी तुमने शादी कर ली. अदिति ने आगे कहा कि वास्तव में, हमें इसे अलग-अलग समय पर करना पड़ा, ताकि हम काम पर वापस जा सकें और शादी कर सकें और फिर काम पर वापस आ सकें.
इनपुट- एजेंसी 

Read More
{}{}