trendingNow12778789
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

39 साल की हसीना ने की 'सिस्टर मिडनाइट' की तारीफ, बाफ्टा में हो चुकी है नॉमिनेट, बोलीं- 'एक ऐसी फिल्म जो कुछ नया....'

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे, जिन्होंने पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने सिर पकड़ लिया. वो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में नजर आने वाली है. उन्होंने इस फिल्म का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया है. 

'सिस्टर मिडनाइट'
'सिस्टर मिडनाइट'
Kajol Gupta |Updated: May 29, 2025, 11:56 PM IST
Share

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे जल्द ही करण कंधारी की फिल्म सिस्टर मिडनाइट में नजर आएंगी. अभिनेत्री ने अपकमिंग फिल्म की तारीफ करते हुए बताया कि जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उन्हें लगा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें प्रयोग करने का मौका मिलेगा. यह ऐसी फिल्म है जो कुछ नया सिखाती है.

बहुत कुछ सीखने का मिला मौका 
उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में जब कहानी आई तो मुझे यह बहुत रोमांचक लगा. करण ने बिना किसी अन्य चीज के बारे में सोचे, बिल्कुल वही लिखा जो वह बनाना चाहते थे. इसमें बहुत कम संवाद हैं. मुझे लगा कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें आपको प्रयोग करने का मौका मिलता है, इसमें कुछ नया करने का मौका मिलेगा, और सीखने का भी मौका मिलेगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

राधिका के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, करण कंधारी ने बताया, यह किसी कलाकार के साथ मेरा अब तक का सबसे बेहतरीन रिश्ता और सहयोग था. यह सेट पर सबसे अच्छे दोस्त होने जैसा था. उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह के प्रदर्शन की तलाश में रहता हूं, वह काफी विशिष्ट है. यह सब व्यवहारिक है. राधिका के साथ, मेरा काम लगातार खुद को नए अवसर के साथ तराशने जैसा है.

बाफ्टा में हो चुकी है नॉमिनेट
करण कंधारी द्वारा निर्देशित और लिखित सिस्टर मिडनाइट में राधिका के साथ अशोक पाठक, छाया कदम, स्मिता तांबे और नव्या सावंत मुख्य भूमिकाओं में हैं. सिस्टर मिडनाइट को बाफ्टा अवार्ड्स 2025 में आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश डेब्यू के लिए नामांकन मिला.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इस दिन थिएटर में फिल्म देगी दस्तक 
इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट को कान्स 2025 के दौरान डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में गोल्डन कैमरा अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया. मुंबई के शहरी जीवन की पृष्ठभूमि पर आधारित सिस्टर मिडनाइट 30 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. राधिका आप्टे हिंदी के साथ ही तमिल, मराठी, मलयालम, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. (एजेंसी)

Read More
{}{}