trendingNow12816264
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

हार्दिक पंड्या संग डेटिंग की खबरों पर ईशा गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम दोनों के बीच कनेक्शन नहीं था

Hardik Pandya और ईशा गुप्ता के अफेयर की खबरें बीच में आई थीं. इन खबरों को लेकर अब एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है.

ईशा गुप्ता और हार्दिक पंड्या
ईशा गुप्ता और हार्दिक पंड्या
Shipra Saxena|Updated: Jun 25, 2025, 09:39 PM IST
Share

Esha Gupta Hardik Pandya Affair: ईशा गुप्ता ने हाल ही में कई चीजों को लेकर खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने हाउसफुल की शूटिंग के दौरान अपने और साजिद खान के झगड़े के बारे में बताया. इसके साथ ही एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि क्या वो क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को डेट कर चुकी हैं. इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

डेटिंग की खबरों पर ईशा गुप्ता

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- 'हां, हम लोगों ने कुछ महीनों तक बात की. लेकिन ऐसा नहीं लगता कि हम लोगों ने एक दूसरे को डेट किया. शायद कुछ वक्त बाद ऐसा होता या फिर नहीं होता...लेकिन डेटिंग स्टेज पर पहुंचने से पहले ही हम लोगों का रिश्ता खत्म हो गया. तो ये डेटिंग नहीं थी.हम लोग एक या दो बार मिले. ये कुछ महीनों का था और खत्म हो गया.हम दोनों के बीच कनेक्शन नहीं था. जो कि एक रिश्ते के लिए जरूरी होता है. हर किसी का एक टाइप होता है. मैं सेल्फ ऑब्सेस्ड लोगों के साथ नहीं रह सकती. मैं हर सुबह खुद की तारीफें नहीं सुन सकती, ये मेरे बस की बात नहीं है.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

वो गरीब लोग...

जब ईशा से पूछा गया कि क्या वो आने वाले वक्त में कपल बन सकते थे.जवाब देते हुए हसीना ने कहा- 'हो सकता था कि ऐसा हो. लेकिन ऐसा लगता है कि हम दोनों एक दूसरे के लिए नहीं बने थे.लेकिन, टीवी पर जैसे ही कुछ ऑनएयर हुआ तो वो गरीब लोग काफी कुछ झेल रहे थे. इसके बाद कुछ वक्त बाद हम दोनों की बातचीत बंद हो गई. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' ने आपको इफेक्ट किया जिसमें केएल राहुल संग हार्दिक पंड्या आए. तो एक्ट्रेस ने कहा कि उस विवाद से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.'

देवानंद की वो हीरोइन, एक साल में 11 हिट देकर रातोंरात हुईं पॉपुलर, मौत से पहले हो गई थीं अकेले, गरीबी में काटे आखिरी पल

ईशा ने आगे कहा कि 'तब तक मैं मोटी चमड़ी की हो गई थी. जब करण का एपिसोड ऑन एयर हुआ तो उससे मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा. और वो गरीब लड़के पहले से ही काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे.' 

 

Read More
{}{}