Deepika Padukone First Film After Delivery: बेबी दुआ के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि मां बनने के बाद एक्ट्रेस जिस फिल्म से कमबैक कर रही हैं वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की मूवी 'किंग' होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक्ट्रेस सुहाना खान की मां का रोल निभा सकती हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
'किंग' से दीपिका कर सकती हैं कमबैक
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पीपिंग मून की मानें तो दीपिका किंग खान की फिल्म में एक अहम रोल निभाएंगी जो सुहाना खान की मां का होगा. इनका किरदार फिल्म में इतना दमदार होगा कि मूवी को इमोशनल और भरपूर ड्रामा लेकर आएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ये रोल केमियो होगा.
दीपिका का होगा केमियो!
रिपोर्ट तो ये भी है कि शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद दीपिका को इस रोल के लिए कास्ट करने की कोशिश में लगे हैं. खबर तो ये भी आ रही है कि दीपिका ने फिल्म में बतौर केमियो रोल स्वीकार कर लिया है.
बैक टू बैक होगी तीसरी फिल्म
अगर ऐसा होता है तो ये दीपिका और शाहरुख खान की साथ में छठी फिल्म होगी. वहीं बैक टू बैक थिएटर में आने वाली ये तीसरी फिल्म होगी. इन दोनों को इससे पहले 'पठान' और 'जवान' में एक साथ देखा गया था. इस जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया था. ऐसे में इन दोनों स्क्रीन पर साथ में आना फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा.
क्या है 'किंग' की कहानी?
'किंग' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. इसमें शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. खबर तो ये है कि सुजॉय घोष के फिल्म से जाने के बाद और सिद्धार्थ आनंद की एंट्री के बाद फिल्म में काफी कुछ बदलाव किया गया है. ये एक फुल एक्शन से लबालब फिल्म होगी जिसमें फैंस को फुल ऑन मसाला मिलने वाला है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.