Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से जुड़ी बड़ी खबर है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की ओर से दर्ज FIR और चार्जशीट को चुनौती देने वाली जैकलीन की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. ED ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैकलीन को आरोपी बनाया है.इसके साथ ही ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चन्द्रशेखर के आपराधिक अतीत की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन उससे महंगे गिफ्ट, आभूषण वगैरह ले रही थी.
जैकलीन की याचिका
दरअसल, जैकलीन 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इसके साथ ही चार्जशीट दाखिल की थी. एक्ट्रेस ने इन सभी को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसे सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया.एक्ट्रेस ने इस याचिका में अपने ऊपर लगाए सभी आरोंपो को झूठा बताया था. जैकलीने न कहा था कि उनके साथ सुकेश के साथ-साथ अदिति सिंह ने भी फर्जीवाड़ा किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सुकेश ने टारगेट किया है और मनी लॉन्ड्रिंग केस से उनका कोई लेना देना नहीं है.
ईडी ने क्या लगाए आरोप?
वहीं, ईडी ने एक्ट्रेस के ऊपर आरोप लगाए हैं कि इन्होंने सुकेश से खूब महंगे तोहफे लिए. इसके साथ ही चार पर्शियन बिल्लियों से लेकर, 57 लाख का घोड़ा भी गिफ्ट में दिया. ऐसे में कहा जा रहा है कि सुकेश ने एक्ट्रेस के ऊपर 7 करोड़ रुपये खर्च किए. हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि सुकेश के बारे में नहीं जानती थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन आखिरी बार हाउसफुल 5 में नजर आई थीं. ये फिल्म 6 जून को थिएटर में आई थी. हालांकि फिल्म को लेकर लोगों ने मिक्स रिएक्शन दिए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.