Vijay Verma New Girl Friend: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) ने ब्रेकअप की खबरें इसी साल आईं. दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और दोनों एक दूसरे को इवेंट में इग्नोर करते नजर आते हैं. लेकिन, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विजय वर्मा तमन्ना से अलग होने के बाद किसी और हसीना को डेट करने लगे हैं. ये हसीना कौन हैं चलिए हम आपको बताते हैं.
कौन है ये नई हसीना?
खबरों की मानें तो तमन्ना से दिल अलग होने के बाद विजय वर्मा का दिल अब किसी और के लिए धड़कने लगा है. कहा जा रहा है कि एक्टर को बॉलीवुड की एक और हसीना के साथ चुपके-चुपके वक्त बिताते हुए कैफे में देखा गया. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि दंगल गर्ल फातिमा सना शेख हैं. दरअसल, इन दोनों को जैसे ही कैपएश में स्पॉट किया गया तब से दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि विजय और फातिमा ने डेटिंग को खबरों को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है.
इसमें कर रहे एक साथ काम
इन दिनों विजय वर्मा और फातिमा एक साथ 'गुस्ताफ इश्क' में काम कर रहे है.इन दोों की फिल्म का पोस्टर भी आउट हो गया है. जब फातिमा से विजय के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा था- 'एक अच्छा एक्टर वही होता है जो आखिरकार अपना रास्ता निकाल ही लेता है. आपको वहां पहुंचने में समय ज्यादा या फिर कम लग सकता है. लेकिन अग आप एक अच्छे एक्टर हैं तो सक्सेस आपको मिलती है. विजय एक शानदार एक्टर हैं. मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें इंडस्ट्री में वो पहचान मिल रही है. जिसके वो हकदार हैं.'
Panchayat 4 X Review: किसने जीता फुलेरा गांव का चुनाव, 'पंचायत 4' को लोग दे रहे ऐसे रिव्यू
तमन्ना और विजय की वो मुलाकात
तमन्ना और विजय वर्मा की मुलाकात 'लस्ट स्टोरी सीजन 2' के सेट पर हुई थी. इस सीरीज में दोनों ने खूब बोल्ड सीन दिए थे. मार्च 2025 में उनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं. दोनों ने ब्रेकअप का कारण अभी तक सामने नहीं आया. वहीं, फातिमा सना शेख ने दंगल जैसी फिल्में की हैं. उनका नाम आमिर खान के साथ जुड़ चुका है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.