King Film Update: बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही है कि शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कमबैक कर रही हैं. लेकिन इन खबरों को लेकर कुछ दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने झूठा कह दिया था. लेकिन ताजा खबरों की मानें तो दीपिका को शाहरुख के साथ 'किंग' फिल्म के लिए लॉक कर दिया गया है. यहां तक कि जल्द ही शूट शुरू होने वाला है.
दोबारा साथ आ रहे शाहरुख-दीपिका
शाहरुख और दीपिका ने एक साथ अब तक तीन फिल्में ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. ये तीन फिल्में हैं- 'ओम शांति ओम','चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पठान'. ऐसे में इन दोनों की जोड़ी से लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. लेकिन फिल्म की कहानी और बाकी चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इतना जरूर है कि इन दोनों के एक साथ आने की खबर से फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और ज्यादा हाई हो गया है.
मई में शुरू हो सकती है शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण और किंग खान का बस शेड्यूल मैच होना बाकी है.अगर शेड्यूल मैच हो जाता है तो दोनों फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू कर सकते हैं. खबर तो ये भी है कि शूटिंग 18, मई 2025 से भी स्टार्ट हो सकती है.
जिम में दीपिका बहा रहीं पसीना
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पोर्टल से बात करते हुए कहा- 'शाहरुख खान हमेशा से ही क्लियर थे कि फिल्में दीपिका पादुकोण बतौर एक्ट्रेस होनी चाहिए. लेकिन शुरुआत में दीपिका से किंग खान की डेट्स मैच नहीं हो रही थी. साथ ही वो वापस शेप में आने के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं. किंग की डिले शेड्यूल की वजह से,टाइमलाइन में काफी बदलाव किया गया. जिसके बाद दीपिका की टीम में एंट्री हुई.'
10-12 दिन का होगा शूट
खबर तो ये भी है शाहरुख ने दीपिका के अलावा कई और बड़ी हीरोइनों के नाम भी सुझाए थे.जैसे- करीना कपूर और कैटरीना कैफ. लेकिन फिल्म के शेड्यूल और डेट्स ना मैच होने की वजह से बात नहीं बन पाई. हालांकि, दीपिका इस फिल्म में बतौर कैमियो हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका का शूट करीबन 10 से 12 दिनों का होगा. वो अपने रोल की शूटिंग अक्टूबर में करेंगी. यहां आपको बता दें, दीपिका की डिलीवरी को 6 महीने हो चुके हैं. दीपिका के अलावा मूवी में अमिताभ बच्चन का भी अहम रोल होगा. लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.