Guess This Actor: फिल्मों में कई कहानियों को पिरोया जाता है. कुछ कहानियां इंस्पायरिंग होती हैं तो कुछ कहानियां शादी ब्याह के इर्द गिर्द घूमती है. लेकिन, आज हम बॉलीवुड के उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीते कई साल से फिल्मों में एक ऐसे लड़के का रोल निभा रहा है जिसकी शादी या तो हो नहीं रही होती या फिर जिसकी शादी में रुकावट आ रही होती है. हाल ही में इस एक्टर ने बताया कि वो इस श्राप मानता है.
हर फिल्म में शादी में फंस जाता है ये हीरो
'स्त्री' फिल्म में इस सितारे का रोल एक ऐसे लड़के का था जो शादी करके सेटिल होना चाहता है. 'मिस्टर और मिसेज माही' में वो एक फेल क्रिकेटर है जो वाइफ के क्रिकेटिंग टैलेंट को इस्तेमाल करके अपने सपनों को पूरा करता है. 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में वो एक ऐसे पति के रोल में है जिनका इंटीमेट वीडियो किसी और के हाथ लग जाता है. वहीं 'भूल चूक माफ' में भी वो शादी के चक्कर में फंसा हुआ है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम राज कुमार राव की बात कर रहे हैं.
इसे किसका श्राप मानते हैं राजकुमार?
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपने किरदार को लेकर एक्टर ने कहा कि 'ये तो बस हो गया है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरा शादी से कोई कनेक्शन है. क्योंकि ये सब 'क्वीन' फिल्म से शुरू हुआ. इस मूवी में शादी एक सबसे जरूरी पार्ट था. इस फिल्म में मेरे किरदार के बैकआउट करने के बाद शादी नहीं हो पाई थी. मुझे लगता है कि ये उसी का श्राप लगा है. शादी में ही कुछ भसड़ हो जाती है. या तो हल्दी में मामला अटक जाता है या कोई वीडियो बना लेता है. अपने श्राप वाले बयान को एक्सप्लेन करते हुए क्वीन एक्टर ने कहा कि उद्धार की जरूरत है. '
आ रही 'मालिक'
राजकुमार राव जल्द ही 'मालिक' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ मानुषी छिल्लर और प्रोसनजीत चैटर्जी हैं. इसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 11 जुलाई को थिएटर में आ रही है. आपको बता दें, राजकुमार राव की 'स्त्री 2' ने करीबन 627 करोड़ का कलेक्शन किया था
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.