trendingNow12779816
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

40 साल का वो सितारा, बना भारत का हाईएस्ट पेड म्यूजीशियन, मिली इतनी तगड़ी रकम, एक झटके में मात खा गए ए आर रहमान

ए आर रहमान को मिनटों में मात देकर ये म्यूजीशियन भारत का नंबर 1 हाईएस्ट संगीतकार बन गया है. इस प्रोजेक्ट की इन्होंने इतनी मोटी फीस ली है कि आप रकम जान चौंक जाएंगे.  

कौन है ये?
कौन है ये?
Shipra Saxena|Updated: May 30, 2025, 06:46 PM IST
Share

India Highest Paid Musician: पहले फिल्मों में गाना गाने के लिए लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी को 500 रुपये बतौर फीस दी जाती थी. लेकिन समय के साथ ये आकड़ा लगातार बढ़ता गया.यहां तक कि अब लाखों से होकर करोड़ों तक पहुंच गया है. लेकिन हाल में एक संगीतकार ने एक एलबम के लिए इतनी मोटी रकम चार्ज की वो भारत का बिगेस्ट हाईएस्ट पेड म्यूजीशियन बन गया है.

25 करोड़ कर रहे चार्ज

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इनसाइडर्स की मानें को म्यूजिक कंपोजर मिथुन ने काफी नेगोशिएट किया. वो एक अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा का हिस्सा है. सूत्रों की मानें तो ये इस एक प्रोजेक्ट के लिए मिथुन को मेकर्स 25 करोड़ दे रहे है. वो भी एक फिल्म के लिए. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mithoon (@mithoon11)

ले रहे सबसे तगड़ा पैसा

सूत्रों की मानें तो मिथुन पहले भी डायरेक्ट के साथ काम कर चुका है. उनके काम ने पहले भी चार्टबस्टर्स दिए हैं. डायरेक्टर और मिथुन ने करीबन दो दशक पहले एक साथ काम करना शुरू किया था. उनके काम को देखते हुए उन्होंने मेकर्स को इतना अमाउंट खर्च करने पर जोर दिया था.ये ऐसा पहली बार है कि किसी म्यूजिक कंपोजर को एक एलबम में काम करने का इतना मोटा पैसा मिल रहा है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mithoon (@mithoon11)

बनें भारत के सबसे हाईएस्ट पेड म्यूजीशियन

मिथुन से पहले अनिरुद्ध रविचंदर के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने 10 करोड़ लिए थे शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अनिरुद्ध ने अपनी फीस कम कर दी है. 'जेलर' और 'लियो' के लिए 8-8 करोड़ लिए थे. ऐसे में वो मिथुन को मात देकर भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले संगीतकार बन गए हैं. 

OTT पर इस हफ्ते 7 फिल्मों और वेब सीरीज ने मचाया हड़कंप, 2 तो चंद घंटे के अंदर बनीं नंबर 1, मिनटों में टूटे सारे रिकॉर्ड

रहमान को दी मात

इस मोटी रकम के बाद मिथुन ने कई सितारों को मात दे दी है. जिसमें सबसे पहले ए आर रहमान का नाम आता है. रहमान आमतौर पर 8 करोड़ रुपये एक फिल्म के चार्ज करते हैं. हालांकि अगर वो गाना उस फिल्म में गाते हैं तो ये रकम बढ़ भी सकती है. प्रीतम, विशाल-शेखर 5 करोड़ के अंदर एक फिल्म का पैसा लेते हैं.

 

Read More
{}{}