trendingNow12843203
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

रणवीर सिंह की फोटो में दिखा पाकिस्तानी झंडा, हो गए बुरी तरह ट्रोल,क्या है इसके पीछे की वजह?

Ranveer Singh की एक फोटो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. इस फोटो में रणवीर के अलावा पाकिस्तानी झंडे नजर आ रहे हैं. जिसके बाद खूब बवाल हो रहा है और एक्टर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.  

रणवीर सिंह वायरल फोटो
रणवीर सिंह वायरल फोटो
Shipra Saxena|Updated: Jul 16, 2025, 10:22 PM IST
Share

Ranveer Singh Dhurandhar Set: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों 'धुरंधर' (Dhurandhar) फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म से रणवीर का पहला लुआ आउट हो गया है जिसमें लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में रणवीर सिंह को पहचानना मुश्किल हो रहा है. रणवीर की ये फोटो जैसे ही वायरल हुई तो वो ट्रोल भी हो गए. जिसके पीछे की वजह उनकी फोटो में नजर आ रहे पाकिस्तान झंडे है. इसे लेकर अब सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है.

दो गुट में बंटा सोशल मीडिया

कुछ लोगों का कहना है कि 'हो सकता है कि ये किसी फिल्म का सीन हो जिसमें पाकिस्तान दिखाया जाना हो.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि 'हो सकता है कि पाकिस्तान को दिखाने के लिए झंडे का इस्तेमाल किया गया हो.' वहीं, कुछ लोगों फोटो के वायरल होते ही एक्टर के खिलाफ हो गए. एक यूजर ने लिखा- 'पाकिस्तान का झंडा क्यों? किसने इसकी परमीशन दी. शेमपुल एक्ट.' एक और यूजर ने लिखा कि 'बॉलीवुड सब में लॉस्ट हो गया है.'

सच्ची घटना पर बनीं 'धुरंधर'

रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की 'धुरंधर' (Dhurandhar) एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म का प्लॉट क्या है ये तो रिवील नहीं हुआ. लेकिन, खबरों की मानें तो एक्टर मूवी में एक भारतीय जासूस का किरदार निभाएंगे जो अंडरकवर है और पाकिस्तान में है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भारतीय जवानों की बहादुरी दिखाई जाएगी. हो सकता है कि इसी वजह से सेट पर पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया गया हो.

अस्पताल से 'पंचायत' फेम आसिफ खान ने शेयर की फोटो, लिखा- मैं जिंदा हूं

 

ये सितारे आएंगे नजर

'धुरंधर' का पहला टीजर मेकर्स ने पहले ही रिलीज कर दिया था जिसमें रणवीर सिंह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर के अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी हैं. इसमें तमिल एक्ट्रेस सारा अर्जुन भी बतौर लीडिंग एक्ट्रेस नजर आएंगी. इस फिल्म को लिखा और डायरेक्शन दोनों के पीछे आदित्य धर हैं. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में आ सकती है.

 

Read More
{}{}