Rajkummar Rao Gets Bail: कई करोड़ी फिल्में दे चुके एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) से जुड़ी बड़ी खबर है.एक्टर को 8 साल पुराने केस में कोर्ट ने बेल दे दी है. ये मामला साल 2017 तका है जिसका कनेक्शन 'बहन होगी तेरी' फिल्म से है.एक्टर पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. एक्टर ने पंजाब की जालंधर कोर्ट में आत्म समर्पण किया था. जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई. इसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर रद्द करने की मांग की है.
धार्मिक भावनाएं ठोस पहुंचाने का आरोप
राजकुमार राव ने कोर्ट में वकील के जरिए जवाब जमा किया. जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई. ये मामला जालंधन डिवीजन नंबर 5 थाने में दर्ज हुआ था. जहां एक स्थानीय व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. इस मामले में राजकुमार राव ने कोर्ट में आकर साफ किया कि वो कानून का सम्मान करते हैं. किसी भी प्रकार की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का उनका उद्देश्य नहीं था.
क्या है मामला?
ये पूरा मामला साल 2017 में आई 'बहन होगी तेरी' फिल्म से जुड़ा है. इस फिल्म के एक सीन में राजकुमार राव भगवान शिव के वेश में बाइक पर बैठे दिखाई दिए थे. इस पोस्टर को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी. कई लोगों ने इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताया था. यही नहीं, फिल्म के निर्देशक अजय के पन्नालाल और प्रोड्यूसर टोनी जी सूजा को भी जालंधर पुलिस ने पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया था. ये शिकायत शिव सेना नेता इशांत शर्मा ने की थी. पंजाब के पुलिस डिवीजन नंबर 5 में.
वर्कफ्रंट
राजकुमार राव आखिरी बार 'मालिक' फिल्म में नजर आए थे.इस फिल्म में गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. ये 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी. हालांकि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिलहाल, राजकुमार और पत्रलेखा अपने आने वाले बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'मालिक' फिल्म के आने से पहले ही दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.