trendingNow12712253
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

VIDEO: कियारा आडवाणी के बाद गौहर खान ने ऐलान की दूसरी प्रेग्नेंसी, क्यूट स्टाइल में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Gauahar Khan की शादी को 5 साल हो गए हैं. पहले बेबी के जन्म के 2 साल बाद गौहर ने दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. एक्ट्रेस ने एक क्यूट से वीडियो में डांस करते हुए इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया.

गौहर खान और जैद दरबार
गौहर खान और जैद दरबार
Shipra Saxena|Updated: Apr 10, 2025, 02:17 PM IST
Share

Gauahar Khan 2nd Pregnancy: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के बाद गौहर खान (Gauahar Khan) ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है. गौहर दोबारा मां बनने वाली हैं. इस गुड न्यूज को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक प्यारे से वीडियो के साथ शेयर किया. इस वीडियो में गौहर के साथ उनके पति और डांसर जैद भी नजर आ रहे हैं. इस बिग अनाउंसमेंट के साथ ही एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.

अलग अंदाज में किया ऐलान

गौहर खान ने अपनी इस दूसरी बार मां बनने की खबर फैंस को डिफरेंट स्टाइल में दी. एक्ट्रेस ने एक प्यारे से वीडियो में ब्राउन कलर का ड्रेस पहने नजर आईं. तो वहीं जैद पीले रंग की टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस में दिखे.दोनों के चारों तरफ दूर-दूर तक ग्रीनर है. जिसमें कियारा जैद के साथ डांस कर रही हैं. इसके बाद आखिर में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. ये दोनों इस वीडियो में बेहद खुश नजर आए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

लिखा ये कैप्शन
प्रेग्नेंसी ऐलान के साथ ही गौहर खान ने सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा जो मिनटों में वायरल हो गया.एक्ट्रेस ने लिखा- 'बिस्मिल्लाह. आप सबकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. सभी लोग इस डांस की तरह दुनिया में प्यार फैलाएं. इसके साथ ही हैगटैश के साथ लिखा- गाजा बेबी 2.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

सेलेब्स दे रहे बधाई

गौहर का ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया. जिसके बाद सेलेब्स एक्ट्रेस को भर-भरके बधाई देने लगे. अनीता ने पोस्ट में बधाई लिया और हार्ट वाला आइकन शेयर किया. इसके साथ ही भारती सिंह, किश्वर मर्चेंट, गौतम रोडी और नुकल मेहता ने एक्ट्रेस को इस गुड न्यूज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

चंद घंटे में OTT पर आ रही 800 करोड़ी फिल्म, 2025 की है इकलौती बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर, 56 दिनों से थिएटर में काट रही 'गदर'

 

शादी को 5 साल, दोबारा बनने वाली हैं मां
गौहर खान और जैद दरबार की शादी को 5 साल हो गए हैं. इन दोनों ने 25 दिसंबर, 2020 को निकाह किया था. वहीं शादी के 3 साल बाद यानी कि 2023 में एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बनें. वहीं, अब दोनों जल्द ही दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस वेब शो 'लवली लोला' में मेन लीड में हैं. इसके अलावा विक्की जैन के साथ 'फौजी 2' में आने वाली हैं.

 

 

Read More
{}{}