trendingNow12776872
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

41 साल के इस पंजाबी सिंगर ने पी सबसे महंगी कॉफी, 7,000 का है एक-एक घूंट!

Punjabi सिंगर Diljit Dosanjh ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया जो पलक झपकते ही वायरल हो गया. ये वीडियो लंदन के एक रेस्टोरेंट का है. जहां पर फेमस सिंगर ने लंदन की सबसे महंगी कॉफी पी. इस कॉफी का प्राइज इतना ज्यादा है कि आप हैरान रह जाएंगे.

कौन है ये?
कौन है ये?
Shipra Saxena|Updated: May 28, 2025, 04:41 PM IST
Share

Diljit Dosanjh Most Expensive Coffee: 41 साल के पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मेट गाला में अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया था. एक्टर का रॉयल अवतार जिस जिसने भी देखा वो उनका मुरीद हो गया. लेकिन अब एक्टर ने ऐसा वीडियो शेयर किया है जो देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया. ये वीडियो लंदन का है जिसमें एक्टर और सिंगर लंदन की सबसे महंगी कॉफी पीते नजर आ रहे हैं. इस कॉफी का एक कप इतना महंगा है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

दिलजीत दोसांझ का मिनटों में वायरल वीडियो

इस वीडियो को पंजाबी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में आप देखेंगे कि दिलजीत कार से उतरते हैं और रेस्टोरेंट में जाते हैं. इस वीडियो में एक्टर को कॉफी सर्व की जाती है. एक्टर अपने पंजाबी अंदाज में कहते हैं- 'ये लोग पैसे के अलावा बाकी सब कुछ मैजर करके डाल रहे हैं. मैं अब जो पीने जा रहा हूं वो काफी ज्यादा प्योर है.'

22 सितारों में से कौन देगा किसको धोखा? करण जौहर का नया धमाकेदार रिएलिटी शो The Traitors

पी 31,000 की सबसे महंगी कॉफी, एक घूंट 7 हजार का

एक्टर ने आगे कहा- 'मैं आज खाना नहीं खाऊंगा क्योंकि मेरे पास सिर्फ यही है. इसका एक-एक सिप 7 हजार के करीब है. इसे पीने के बाद सिंगर मजाकिया अंदाज में कहते हैं- ये तो फीकी कॉफी है. साथ में लड्डू लाओ, बूंदी लाओ...इतनी महंगी कॉफी है. इस वीडियो में दिलजीत ने कहा कि जितना खर्चा इस कॉफी में किया है उतना पैसा तो मुझे भारत में शादी अटेंड करने पर मिल जाता. इस कॉफी वाले वीडियो को शेयर कर दिलजीत ने कैप्शन में लिखा- मोस्ट एक्सपेंसिव लंदन की कॉफी.' आपको बता दें, जिस कॉफी को दिलजीत ने पिया है उसका नाम जापान टिपिका कॉफी  है.

 

 

 

Read More
{}{}