Maheep Kapoor on Fillers: कपूर खानदान की उस बहू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका ऐसा हाल हो गया था कि वो खुद को जोकर तक कहने लगी थीं. ये हसीना कोई एक्ट्रेस तो नहीं लेकिन बॉलीवुड के हीरो की वाइफ हैं और हाल ही में एक रियलिटी शो में नजर आई थीं. इन्होंने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि कास्टमेटिक सर्जरी से उनका ऐसा हाल हो गया था कि पूरा चेहरा ही बिगड़ गया था.
कौन हैं ये हसीना?
ये हसीना संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर (Maheep Kapoor) हैं. जो हाल ही में 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई थीं. फिल्म फेयर से बातचीत के दौरान संजय कपूर की बीवी महीप कपूर ने कहा कि 'पहली बार था जब उन्होंने फिलर्स का इस्तेमाल किया था. ये बात 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन से पहले की है. लेकिन फिलर्स का इस्तेमाल करने का उन पर असर ठीक नहीं पड़ा. हालत ऐसी हो गई थी कि उन्होंने कसम खा ली कि दोबारा कभी ऐसा कुछ नहीं करवाएंगी. लेकिन फिर बोटॉक्स करवाया.'
मेरा चेहरा जौकर जैसा हो गया
महीप ने कहा कि 'मुझे उस वक्त पहली बार पता चला की मेरी पीठ कैसी दिखती है. पहले तो ऐसा लगता था कि पीठ कौन देखता है. लेकिन मेरे बाल मेरी पीठ. मुझे थोड़ा वर्कआउट करना पड़ा. दूसरे सीजन के वक्त फिलर्स लगवाए थे. मुझे लगा कि जैसे मेरा चेहरा जौकर जैसा हो गया है. ये मेरे फेस पर अच्छे नहीं लग रहे थे.मुझे इंतजार करना पड़ा ये अपने आप कम हो जाए या फेस पर अपने आप सेट हो जाए. मैं अब फिलर्स नहीं यूज करूंगी. जो फिलर्स लगवाना चाहते हैं उन्हें ये कहना चाहूंगी कि मेरी एक छोटी सी सलाह है हमेशा किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएं.'
खुशी और जाह्नवी की चाची हैं महीप
संजय कपूर और बोनी कपूर सगे भाई हैं. लिहाजा, संजय कपूर की बीवी महीप कपूर रिश्ते में खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर की चाची हैं. इनकी बेटी शनाया कपूर जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.