Mannara Chopra Father Died: चोपड़ा परिवार से जुड़ी शॉकिंग खबर है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के रिश्तेदार और मनारा चोपड़ा के पिता का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी खुद मनारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता का निधन 16 जून को हुआ है. हालांकि निधन की वजह क्या है वो अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इतना जरूर है कि चोपड़ा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
नहीं रहे मनारा के पापा
मनारा चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता की मौत की जानकारी फैंस के साथ शेयर की. एक्ट्रेस ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा-'भारी दुख से आप सभी को ये बतासे तकलीफ हो रही है कि हमारे पिता का देहांत हो 16 जून को हो गया है. वो हमारे परिवार की स्ट्रेंथ थे.'
18 जून को होगा अंतिम संस्कार
मनारा के पिता रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार 18 जून को दोपहर 1 बजे अंबोली अंधेरी वेस्ट के क्रिमेटोरियम ग्राउंड में किया जाएगा. मनारा चोपड़ा के पिता की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. हर कोई एक्ट्रेस के परिवार को इस मुश्किल घड़ी में खुद को संभालने की दुआ कर रहा है.
मॉडल और एक्ट्रेस है मनारा चोपड़ा
मनारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा कि कजिन सिस्टर हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद कई विज्ञापनों में नजर आईं. इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगू मूवी 'प्रेमा गीमा जंता नाई' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'जिद', 'हाले दिल ऑन ब्रोकन नोट्स' में दिखीं. इसके अलावा कई तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया. इन्हें पॉपुलैरिटी 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट मिली थी.इसके बाद 'लॉफ्टर शेफ' में बतौर कंटेस्टेंट दिखीं. इसके साथ ही दो वेब सीरीज 'भूतमेट' और 'एक फर्जी लव स्टोरी' में काम किया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.