Priyanka Chopra Padi Film:आदिनाथ कोठारे के निर्देशन में बनी यह फिल्म मराठवाड़ा के ‘जलदूत’ कहे जाने वाले हनुमंत केंद्रे के जीवन से प्रेरित है. यह सिर्फ एक बायोपिक नहीं, बल्कि समाज को पानी की जरूरत का मैसेज देती है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे ‘पर्यावरण संरक्षण’ पर बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए ६६ वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था. वहीं, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में आदिनाथ कोठारे को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड मिला. हाल ही में हुए फिल्मफेयर में ‘पाणी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संपादन, सर्वश्रेष्ठ साउंड डिझाइन और सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर जैसे अवॉर्ड मिले.
लगा दी अवॉर्ड्स की झड़ी
आदिनाथ कोठारे के निर्देशन में बनी यह फिल्म मराठवाड़ा के ‘जलदूत’ कहे जाने वाले हनुमंत केंद्रे के जीवन से प्रेरित है. यह सिर्फ एक बायोपिक नहीं, बल्कि समाज को पानी की जरूरत का मैसेज देती है. फिल्म रिलीज होने से पहले ही इसे ‘पर्यावरण संरक्षण’ पर बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए ६६ वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था. वहीं, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में आदिनाथ कोठारे को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड मिला. हाल ही में हुए फिल्मफेयर में ‘पाणी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संपादन, सर्वश्रेष्ठ साउंड डिझाइन और सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर जैसे अवॉर्ड मिले.
लिस्ट है लंबी
झी चित्र गौरव पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ गीतकार, सर्वश्रेष्ठ ध्वनिमुद्रण, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक ये सभी पुरस्कार ‘पाणी’ ने हासिल किए. रेडिओ सिटी सिने अवॉर्ड मराठी में ‘पाणी’ को सर्वश्रेष्ठ गायक और सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला.
रचा इतिहास
ये फिल्म बीते साल 18 अक्टूबर, 2024 को आई थी. जिसे अभी फैंस प्राइम वीडियो पर देख सकते है. ये मराठी के अलावा हिंदी भाषा में भी है. ‘पाणी’ में आदिनाथ कोठारे, रुचा वैद्य, सुबोध भावे, रजित कपूर, किशोर कदम, नितीन दीक्षित, सचिन गोस्वामी, श्रीपाद जोशी, विकास पांडुरंग पाटिल जैसी दमदार स्टारकास्ट है. इस फिल्म की कहानी नितीन दीक्षित और आदिनाथ कोठारे ने लिखी है. नेहा बडजात्या, दिवंगत रजत बडजात्या प्रियंका चोपड़ा जोनस और डॉ. मधु चोपड़ा निर्माता हैं, तो महेश कोठारे और सिद्धार्थ चोपड़ा सह-निर्माता हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.