trendingNow12688283
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आलिया भट्ट नहीं है रणबीर कपूर की पहली बीवी, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Ranbir Kapoor ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया. एक्टर ने कहा कि आलिया उनकी पहली बीवी नहीं है. रणबीर कपूर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए आपको अब ये बताते हैं कि आखिर एक्टर ने ऐसा क्यों कहा?

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
Shipra Saxena|Updated: Mar 21, 2025, 12:59 PM IST
Share

Alia Is Not Ranbir First Wife: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को इस अप्रैल को 3 साल हो जाएंगे. इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम राहा है.हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि आलिया उनकी पहली बीवी नहीं है. रणवीर कपूर का ये शॉकिंग बयान मिनटों में वायरल हो गया. 

कौन हैं रणबीर की पहली वाइफ?

माशाबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने उस वक्त के बारे में बात की जब वो इंडस्ट्री में आए ही थे. इन्होंने बताया उनकी एक ऐसी फैन थी जिसने उनके घर के गेट पर आकर शादी की सारी रस्में की. रणबीर ने कहा- 'ये काफी क्रेजी था. मेरे घर के गेट के बाहर एक लड़की आई. मैं उसे जानता तक नहीं था. लेकिन मेरे वॉचमैन ने बताया था कि वो पंडित के साथ आई और गेट के बाहर शादी की. ये उस बंगले की बात है जहां मैं अपने पेरेंट्स के साथ रहता था. मैं उस वक्त शहर से बाहर था. तभी मजाक में रणबीर कपूर ने कहा कि इस तरह से तो मैं अपनी पहली वाइफ से कभी मिला ही नहीं.उम्मीद है कि कभी मुलाकात हो पाए.'

रणबीर की क्रेजी फैन

रणबीर ने वैसे तो अपनी इस फीमेल क्रेजी फैन से कभी मिले नहीं लेकिन मजाक-मजाक में उसे अपनी पहली बीवी जरूर कह दिया.इसी इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने गूगल किए गए सवालों के सबसे ज्यादा जवाब दिए.इनमें से एक सवाल सोशल मीडिया को लेकर था. एक्टर ने कहा- 'देखिए, मेरा अकाउंट है, लेकिन मैं पोस्ट नहीं करता और ना ही मेरे फॉलोअर्स हैं. तो ऐसे में क्या मतलब है अकाउंट के बारे में बताने का. मैं अपना अकाउंट पब्लिक करूंगा, लेकिन अभी नहीं. अभी मैं बिना सोशल मीडिया के ठीक-ठाक काम कर ले रहा हूं.'

धनश्री-युजवेंद नहीं, 21 साल पहले इस हसीना का हुआ था सबसे महंगा तलाक,एलिमनी में मांगी थी इतनी मोटी रकम, उड़ा दिए थे होश

250 रुपये थी रणवीर की पहली सैलरी

रणबीर ने अपनी पहली सैलरी के अमाउंट को भी रिवील किया. एक्टर ने कहा- 'मेरी पहली तनख्वाब 250 रुपये थी. ये प्रेम ग्रंथ में सहायक के तौर पर काम करने पर मिली थी. मैंने अच्छे लड़के की तरह अपनी पहली सैलरी को मां के पैरों में रख दिया था. जब मां ने देखा तो वो रोने लगी थी.' वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर आखिरी बार स्क्रीन पर 'एनिमल' फिल्म में नजर आए थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था.

 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

Read More
{}{}