trendingNow12831876
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

DNA: क्या बीफ खाने वाले रणबीर कपूर को 'राम' का रोल दिया जाना चाहिए?

रणबीर कपूर की 'रामायण' फिल्म को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं जिसकी एक वजह रणबीर का वो पुराना बयान है जिसमें उन्होंने कहा कि वो गोमांस खाते हैं. अब यही बयान फिर से वायरल हो रहा है और लोगों की आंखों में खटक रहा है.

रणबीर कपूर रामायण फिल्म
रणबीर कपूर रामायण फिल्म
Shipra Saxena|Updated: Jul 08, 2025, 10:53 PM IST
Share

Ramayan Film Ranbir Kapoor: किसी फिल्म में श्रीराम बनना..क्या इस बात का विरोध जरूरी है? क्या ये बहस का मुद्दा होना चाहिए? आपको जानना होगा कि आखिर..ये सवाल आया कहां से? दरअसल,एक फिल्म आ रही है 'रामायण.'बॉलीवुड की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म. इस फिल्म का टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया है. जिसमें भगवान राम का रोल एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं. इसी पर विवाद शुरू हो गया है.

रणबीर कपूर बनें राम तो हुए ट्रोल

भगवान श्री राम के रोल में रणबीर कपूर को कास्ट करने पर लोगों को काफी आपत्ति हो रही है. इस आपत्ति की वजह है रणबीर कपूर का एक पुराना बयान.अपने एक पुराने इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था उन्हें बीफ यानी गोमांस खाना काफी ज्यादा पसंद है. रणबीर का ये बयान फिल्म रामायण के टीजर लॉन्च होने के बाद फिर से वायरल हो गया.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan (@beingaryan2024)

उठ रहे सवाल

लोग पूछने लगे कि बीफ खाने वाला व्यक्ति 'रामायण' में भगवान राम का रोल निभाएगा. बॉलीवुड को क्या हो गया है? एक और पोस्ट में लिखा गया है एक शख्स जो सनातन धर्म का मजाक उड़ाता है.एक शख्स जो शान से बीफ खाता है.एक शख्स जो हमारी मान्यताओं को अपमानित करता है.वो अब स्क्रीन पर भगवान राम का रोल निभाएगा?

बीफ खाने वाला वीडियो हो रहा वायरल

रणबीर कपूर का एक और वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा है- शराब में आग लगाकर जय माता दी. अब ये बीफ खाने वाले रामायण फिल्म में भगवान राम का रोल निभाएंगे? यानी एक बड़ा तबका है जिसे रणबीर कपूर के श्रीराम का रोल करने से आपत्ति है. श्रीराम के रूप में एक ऐसे अभिनय को देखना जो कभी बीफ खाता था.ये लोगों को रास नहीं आ रहा है. कुल मिलाकर ये मामला अब आस्था से जुड़ गया है, इसीलिए विवाद भी बढ़ता जा रहा है.

वो पौराणिक शो...

यहां आपको ये भी समझने की जरूरत है कि रामायण में प्रभु श्री राम का रोल कितना अहम है. 25 जनवरी 1987 को टीवी पर पहली बार 'रामायण' धारावाहिक प्रसारित किया गया था . 31 जुलाई 1988 तक इसके 78 एपिसोड प्रसारित हुए. रामानंद सागर की इस रामायण में.अरुण गोविल प्रभु श्री राम बने थे. दीपिका चिखलिया माता सीता और सुनील लहरी लक्षमण का किरदार निभा रहे थे.ये तीनों एक्टर्स इस सीरियल के बाद पूरे देश में मानो पूजे जाने लगे.लोग राह चलते इनके चरण स्पर्श करते थे.जहां इन्हें देखते हैं, इनका आशीर्वाद लेने पहुंच जाते थे.

रणबीर और गोमांस

लेकिन, अब साल 2026 में रिलीज होने वाली 'रामायण' में श्री राम का रोल निभाने वाले रणबीर कपूर को लेकर पता चल रहा है कि वो गोमांस खाते थे. इस विवाद पर हमने रामायण और महाभारत जैसे सीरियल्स में रोल निभाले वाले किरदारों से भी राय मांगी. उनसे ये जानने की कोशिश की.ऐसे किरदार को निभाने के लिए खुद सात्विक होना कितना जरूरी है.

रणबीर कपूर के जिस वीडियो को लेकर ये पूरा विवाद शुरू हुआ है, वो साल 2011 का है. जहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने गोमांस खाने की बात कही थी. लेकिन रणबीर कपूर ने 'रामायण' की शूटिंग से पहले ये दावा किया था कि उन्होंने मांस और मदिरा को त्याग दिया है. उन्होंने सात्विक जीवन अपना लिया है..

याद है 'मैं हूं खुशरंग' कहने वाली हिना? 34 साल में बदल गया ऋषि कपूर की हीरोइन का लुक, अब ऐसी दिखती हैं ऐसे

 

हो सकता है कि रणबीर के इस बदलाव के बाद हमारे देश की जनता उन्हें श्रीराम के रोल में एक्सेप्ट कर ले.स्वीकार कर ले. 'रामायण' फिल्म दुनियाभर में चले क्योंकि हमारे देश की जनता में 'स्वीकार करने की शक्ति'काफी ज्यादा है.

 

40 साल का वो एक्टर, जिसे लगा ऐसा श्राप! बैक टू बैक फिल्मों में बनकर घूम रहा दूल्हा, दे चुका 627 करोड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी

 

कौन थे महर्षि वाल्मीकि?

महाकाव्य रामायण को लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि ने भी अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया था.आपको ये जानना चाहिए कि, महर्षि वाल्मीकि पहले एक डाकू थे जिनका नाम रत्नाकर था. एक पौराणिक कथा के अनुसार, नारद मुनि से मिलने के बाद, उन्होंने तपस्या की और फिर रामायण के रचयिता बने. आज उनकी इस रचना को पूरे विश्व के सनातनियों ने स्वीकारा है.बहुत मुमकिन है कि अगले साल रिलीज होने वाली रामायण को भी लोग स्वीकार कर लें.वैसे भी रामचरितमानस में गो-स्वामी तुलसीदास जी ने एक चौपाई लिखी है-

होइहि सोइ जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढ़ावै साखा।
यानी होगा वही जो राम ने रचा है, व्यर्थ में तर्क करके कौन बात को बढ़ाए।

 

Read More
{}{}