trendingNow12866071
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

बिना मेकअप कैमरे के पीछे ऐसी दिखती हैं बॉलीवुड की बेबो, असली चेहरा देख लोगों के उड़े होश

44 साल की बेबो ने सोशल मीडिया पर अपनी बिना मेकअप फोटो शेयर की है. जिसमें उनका चेहरा मेकअप और बिना मेकअप के काफी ज्यादा अलग लग रहा है. कई लोग तो उनका ये लुक देखकर हैरान है.  

करीना कपूर
करीना कपूर
Shipra Saxena|Updated: Aug 03, 2025, 07:16 PM IST
Share

Kareena Kapoor No Makeup Look: अक्सर आपने करीना कपूर को मेकअप में देखा होगा. कभी वो साड़ी तो कभी सूट तो कभी ड्रेस पहनकर एक से बढ़कर एक कयामत वाले लुक में नजर आती हैं. लेकिन, उन्होंने सोशल मीडिया पर संडे लुक की ऐसी फोटो शेयर की है कि उनका बिना मेकअप चेहरा देखकर आप हैरान न हो जाओ. उनका चेहरा काफी ज्यादा अलग नजर आ रहा है.

करीना का बिना मेकअप लुक
करीना ने इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर बिना मेकअप वाले लुक की फोटो शेयर की है. तस्वीर में करीना का चेहरे पर रेडिशनेस नजर आ रही हैं. साथ ही ओपन हेयर के साथ चेहरे पर चश्मा लगाया हुआ है. एक्टर कैमरे के सामने पोज दे रही है और संडे को एन्जॉय कर रही हैं.

शेयर की संडे सेल्फी

इस फोटो को करीना ने इंस्टा स्टोरी पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. इस कैप्शन में लिखा है- 'रविवार मेरे चश्मे के साथ.' करीना की ये बिना मेकअप वाली फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि, ये ऐसा पहली बार नहीं है कि करीना ने अपना बिना मेकअप वाला लुक कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया हो. इससे पहले भी वो कई बार बिना मेकअप वाली फोटो शेयर कर चुकी हैं.

'100 में से 4 लड़कियां पवित्र...' प्रेमानंद महाराज के इस बयान के सपोर्ट में उतरीं अंकिता लोखंडे, हो रही थी कड़ी आलोचना,क्या है माजरा?

आखिरी बार इस फिल्म में दिखीं

करीना कपूर आखिरी बार साल 2023 में आई 'द बकिंघम मर्डर्स' फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म से पहले जाने जान में दिखी थी. करीना फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो कोई ना कोई फोटो शेयर कर फैंस के कनेक्टेड कर जाती हैं. निजी लाइफ की बात करें तो करीना के लिए इस साल की शुरुआत काफी मुश्किल भर रही. जनवरी में लेट नाइट एक्ट्रेस के घर चोर घुस गया था. जिसने सैफ को बुरी तरह से चाकू से हमला कर दिया था. सैफ तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल पहुंचे थे. जहां पर डॉक्टर्स को उनकी सर्जरी करनी पड़ी थी.

 

Read More
{}{}