trendingNow12715861
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ये सिंपल सी डिश है बेबो की फेवरेट,रह-रहकर करीना को दिन में आ रहे इसके सपने

Kareena Kapoor ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ ऐसा कैप्शन लिख दिया कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. करीना ने इन फोटोज के साथ बताया कि वो दिन में किस चीज को खाने के सपने देख रही हैं.  

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
Shipra Saxena|Updated: Apr 13, 2025, 06:12 PM IST
Share

Kareena Kapoor Dreaming Dish: बॉलीवुड की बेबो (Kareena Kapoor) भी काफी चटोरी हैं.अरे जनाब! इस बात को हम नहीं कह रहे बल्कि करीना कपूर का पोस्ट ये इशारा कर रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लहंगा चोली में कुछ तस्वीरें शेयर की. लेकिन इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने ऐसी डिश के बारे में बताया जिसके सपने वो दिन में खुली आंखों से भी देखती हैं. करीना का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

दिन में इस डिश के सपने देख रहीं करीना

तस्वीरों में करीना हरे रंग के फिश कट लहंगे और साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं.जिस पर नेट का दुपट्टा है. उन्होंने अपने लुक को हरे रंग के चोकर नेकपीस से पूरा किया. इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'कढ़ी चावल के लिए मैं दिन में सपने देख रही हूं.'

महीप ने किया कमेंट

संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने पोस्ट पर फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया. करीना की जगह ये फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है तो दूसरी तरफ सैफ पर हुए हमले में दाखिल चार्जशीट में उनका बयान भी. पति सैफ अली पर हुए हमले को लेकर करीना ने कई खुलासे किए. उन्होंने सैफ की स्थिति, उस वक्त के हालात, हमलावर की कद-काठी से लेकर उसकी डिमांड को लेकर अपने बयान में बहुत कुछ बताया.

सैफ अटैक मामले में करीना का बयान
पुलिस द्वारा पेश 1600 पन्नों की चार्जशीट से साफ होता है कि 15 जनवरी 2025 तकी लेट नाइट हुए हमले के तुरंत बाद करीना ने लहूलुहान पति को अपनी सुरक्षा को तरजीह देने की सलाह दी थी. उन्होंने सैफ से कहा कि वह अस्पताल जाकर अपना इलाज कराएं.

सैफ के बुरी तरह लगी थी चोट

बयान के अनुसार, सैफ को खून से लथपथ देख करीना कपूर ने उन्हें सब कुछ छोड़कर पहले अस्पताल जाने को कहा था.  इसके बाद हमलावर को घर में खोजा.अपनी सुरक्षा को लेकर सब फिक्रमंद थे, इसलिए घर छोड़कर बाहर निकल गए. करीना के मुताबिक वो हमला होते देख जोर से चिल्लाईं. एलियामा को चिल्लाकर जे बाबा को बचाने और उसे कमरे से बाहर निकालने के लिए कहा.हम दोनों जे बाबा के साथ 12वीं मंजिल पर पहुंचे. सैफ भी हमारे पीछे-पीछे वहां पहुंचा, वह गंभीर रूप से घायल था और खून बह रहा था. सैफ की पीठ, गर्दन और हाथ पर चोट लगी थी.'

6 लैविश बेडरूम, जकूजी और बड़ा सा पूल, शाहरुख खान के इस घर में हैं सारे लग्जरी ठाठ-बाट, एक रात के लिए हो सकता है आपका, Inside PHOTOS

करिश्मा के घर तुरंत गई थीं करीना

सैफ की स्थिति को देखते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें अस्पताल जाने की नसीहत दी. इसके बाद मैंने अपनी बहन करिश्मा कपूर,मैनेजर पूनम दमानिया और पूनम के पति तेजस दमानिया को इन्फॉर्म किया. कुछ ही देर बाद पुलिस बिल्डिंग में पहुंच गई, उन्होंने घर की तलाशी ली, लेकिन घुसपैठिए का कोई सुराग नहीं मिला.
 

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}