trendingNow12703656
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

2-3 दिन तक इस फूड को नहीं खाने से करीना की हालत हो जाती है बुरी, इसके बिना सर्वाइव करना मुश्किल

Kareena Kapoor हाल ही में मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंचीं. यहां पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी ऐसी डिश कौन सी है जिसे ना खाने से उनकी कैसी हालत हो जाती है. एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.  

करीना कपूर खान
करीना कपूर खान
Shipra Saxena|Updated: Apr 02, 2025, 09:29 PM IST
Share

Kareena Kapoor Craving For This Dish: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने स्टाइल के अलावा परफेक्ट फीगर के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस हाल ही में एक बुक लॉन्च इवेंट में आई. इस इवेंट में बात करते हुए करीना ने बताया कि उनकी फेवरेट डिश कौन सी है. साथ ही ये भी बताया कि अगर वो 2-3 उसे ना खाएं तो उन्हें क्या हो जाता है. क्या आप जानते हैं ये डिश कौन सी है?

करीना का कंफर्ट फूड

44 साल की बेबो का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान करीना ने अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि 'उनका सबसे कंफर्ट फूड खिचड़ी है. अगर वो उसे 2-3 दिन नहीं खाती हैं तो उन्हें क्रेविंग होना शुरू हो जाती है.' करीना का ये बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

नहीं कर सकती इसके बिना सर्वाइव

करीना ने आगे कहा कि 'मैं कई बार रुजिता को मैसेज करती हूं. घर में खिचड़ी नहीं है. मैं जब तक इसे नहीं खाऊंगी सो नहीं पाऊंगी. जैसा कि आपने कहा कि ड्रिंक ठीक वैसे ही मेरे लिए खिचड़ी है. मैं इसके बिना सर्वाइव नहीं कर सकती.'

स्टनलिंग लुक में दिखीं हसीना
इस मौके पर करीना कपूर लूज डेनिम जींस के साथ बैंगनी कलर की शर्ट इन करके पहनी हुई थीं. इसके साथ ही हाई हील्स के शूज और ओपन हेयर के साथ सटल मेकअप में नजर आईं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

बॉलीवुड की वो बदकिस्मत एक्ट्रेस, 80s में लेती थी तगड़ी फीस, एक फैसले ने बर्बाद कर दी जिंदगी, नहीं मिला सच्चा प्यार

 

परिवार संग मनाई ईद
करीना ने हाल ही में सैफ और अपने पूरे परिवार के  साथ ईद मनाई. करीना की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरों को सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें करीना तो सिंपल लुक में दिखीं लेकिन उनकी दोनों ननद काफी रेडी नजर आईं.इसके साथ सोहा अली खान ने कुणाल खेमू के साथ सिंवई बनाने हुए घर के अंदर का इनसाइड वीडियो भी शेयर किया. जिसमें दोनों मिलकर किचन में काम करते नजर आए.

 

 

 

Read More
{}{}