trendingNow12784912
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

खत्म हुआ फैंस का इंतजार! इस दिन आ रही हॉरर-कॉमेडी मूवी 'द राजा साहब',नया तूफान लाएंगे प्रभास

Prabhas की काफी वक्त से अटकी फिल्म 'द राजा साहब' को आखिरकार फाइनली डेट मिल ही गई. जल्द ही ये मूवी सिनेमाघर में दस्तक देगी. लेकिन टीजर 16 जून को आएगा.

द राजा साहब
द राजा साहब
Shipra Saxena|Updated: Jun 03, 2025, 03:18 PM IST
Share

The Raja Saab Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'द राजा साहब' को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म की थिएटर में आने की डेट को लेकर काफी वक्त से फैंस इंतजार कर रहे थे. काफी टलने के बाद फाइनली इस फिल्म की सिनेमाघर में आने की डेट का ऐलान हो गया है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ और महीने इंतजार करना होगा.

इस दिन करेगी हल्ला बोल

फिल्म निर्माता-निर्देशक मारुति की हॉरर-कॉमेडी'द राजा साहब' की डेट का ऐलान सोशल मीडिया पर किया. ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को थिएटर में ढाबा बोलेगी. करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है. टीजी विश्व प्रसाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं,जिसकी सिनेमैटोग्राफी कार्तिक पलानी ने की है और संगीत थमन एस ने दिया है.

16 जून को आएगा टीजर

निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि फिल्म का एक टीजर 16 जून को जारी किया जाएगा. मेकर्स ने प्रभास के 45वें जन्मदिन के मौके पर 'द राजा साहब' का मोशन पोस्टर जारी किया था.दो मिनट के इस मोशन पोस्टर की शुरुआत जंगल में पियानो पर बज रहे 'हैप्पी बर्थडे'गाने से होती है.इसके बाद जंगल में घूमते हुए एक रहस्यमयी शख्स दिखता है,जो एक पुराने महल में ले जाता है.

अलग लुक में प्रभास

इसी दौरान तेलुगू सुपरस्टार प्रभास का लुक दिखाई देता है. इस पोस्टर में प्रभास एक ब्लैक आउटफिट में एक विंटेज पैलेस में सिंहासन पर बैठे हुए हैं. वह राजा की पोशाक पहने हुए हैं और उनके एक हाथ में सिगार है. पोस्टर में टैगलाइन लिखी है,'हॉरर इज द न्यू ह्यूमर, हैप्पी बर्थडे रेबेल साब.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

6 एपिसोड की दुनिया की सबसे महंगी सीरीज, जिसके लिए बसाया गया नया शहर, बनाने में खर्च हुए 34,240 करोड़, 11 साल तक पहले छाप चुकी नोट

 

5 दिसंबर को आएगी फिल्म

इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है.थमन एस ने इसमें म्यूजिक दिया है.'द राजा साहब' के कलाकारों में प्रभास के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार की तिकड़ी है.पैन-इंडिया 'द राजा साहब' 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू के साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में आएगी.
 

इनपुट-एजेंसी

 

 

Read More
{}{}