trendingNow12826841
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ICU में भर्ती ये एक्टर, किडनी डोनर की है तलाश, मदद के लिए आगे आया ये 45 साल का कुंवारा स्टार

कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर फिश वेंकट की हालत काफी ज्यादा खराब है. वो आईसीयू में भर्ती है और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख की जरूरत है. जिसके लिए इस टॉप एक्टर ने हाथ बढ़ाया है.  

फिश वेंकट की हालत खराब
फिश वेंकट की हालत खराब
Shipra Saxena|Updated: Jul 04, 2025, 09:15 PM IST
Share

Fish Venkat Kidney Transplant: कई फिल्मों में काम चुके एक सितारे की हालत काफी ज्यादा सीरियस है. इस समय ये स्टार आईसीयू में भर्ती है और किडनी डोनर की तलाश जारी है. इस एक्टर की बेटी ने बताया कि साउथ के टॉप एक्टर ने उन्हें मदद का हाथ बढ़ाया है. लेकिन अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कोई नहीं मिला है. फिलहाल, इस एक्टर की हालत काफी ज्यादा सीरियस है. 

50 लाख रुपये की मदद की

ये 44 साल का एक्टर कोई और नहीं फिश वेंकट है. फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत है. इनकी बेटी श्रावंती अपने पिता की हालत को लेकर काफी ज्यादा परेशान है. इन्होंने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत है. उनकी हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है. कंडीशन काफी गंभीर है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जल्दी से जल्दी जरूरत है.

किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत

वन इंडिया से बात करते हुए श्रावंती ने कंफर्म किया कि उनके पिता की किडनी ट्रांसप्लांट में मदद के लिए प्रभास की टीम ने उनसे कॉन्टेक्ट किया है. प्रभास की टीम ने फाइनेंशियल सपोर्ट की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस दिन ट्रांसप्लांट होना हो वो बता दें पूरी रकम एक्टर देंगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

नहीं मिल रहा किडनी डोनर

श्रावंती ने बताया कि पिता और एक्टर वेंकट के लिए किडनी डोनर मिलना मुश्किल हो रहा है. कई वजहों से उन्हें परिवार वाले किडनी नहीं दे सकते. उन्होंने इसके लिए कई सितारों को फोन किया और किडनी डोनर ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है. श्रावंती ने चिरंजीवी, पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन से इस बारे में बात की है. उन्हें उम्मीद है कि वो किडनी डोनर ढूंढने में उनकी मदद करेंगे. इन लोगों ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. मैं आप लोगों से गुजारिश करती हूं कि मेरे पिता की मदद करिए.

चेहरे से टपकता खून,हाथ में नुकीला हथियार और आंखों में गुस्सा...सलमान खान की नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान वैली'

फिश वेंकट टॉलीवुड में कॉमेडी के साथ-साथ निगेटिव रोल की वजह से काफी फेमस हैं. इन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें बनी, Adhurs, Dhee, and Mirapakay शामिल हैं. हाल ही में ये आरपी पटनायक की कॉफी विद ए किलर में नजर आए थे. 

Read More
{}{}